महासमुन्द

पहली पत्नी से मिलने के लिए मना किया तो दूसरी पत्नी की गला दबाकर हत्या
02-Jul-2022 3:04 PM
पहली पत्नी से मिलने के लिए मना किया तो दूसरी पत्नी की गला दबाकर हत्या

मामूली विवाद में रिश्तों की हत्या की यह चौथी घटना: सभी घटना नशे की हालत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जुलाई।
महासमुंद जिले में जून में लगातार 3 हत्या होने के बाद 29 जून की शाम मामूली विवाद में एक और हत्या हुआ। यह हत्या बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जटाकन्हार में हुई, जहां एक व्यक्ति ने नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने खुद ही इसकी सूचना पुलिस को दी और कहा कि न जाने क्यों उसकी पत्नी की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां शॉर्ट पीएम में गला दबाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार कल शुक्रवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के वक्त पति नशे में था।

बसना पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने खुद ही अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर बताया कि न जाने क्यों उसकी पत्नी की मौत हो गई है। आरोपी के पिता सोनसाय निराला ने पुलिस को बताया कि इसकी बहू कुमारी निराला की अज्ञात कारणों से 29 जून को मृत्यु हो गई है। शव को देखकर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां शार्ट पीएम में पाया कि नवविवाहिता की मौत गला दबाकर की गई है। पीएम में श्वास रुकने से मृत्यु होना पाया गया।

पुलिस ने महिला के पति रामलाल निराला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आखिरकार आरोपी टूट गया और उसने अपराध कबूल किया। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने हत्या का कारण जानने का प्रयास किया। इस दौरान पता चला कि रामलाल निराला विगत 10 माह से कुमारी निराला को पत्नी बनाकर अलग घर में लेकर रह रहा था। आरोपी की पूर्व पत्नी अपने पुराने घर में रहती थी। जहां आरोपी का आना-जाना लगा रहता था।

इसकी जानकारी जब कुमारी निराला को हुई तो उसने रामलाल को पहली पत्नी से मिलने के लिए मना करने लगी। बीते 29 जून को इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आरोपी ने गुस्से में आकर घर के सामने रखे रेत के ढेर पर उसे पटक गला दबाने लगा। जिससे उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले हुई हत्या की तीन वारदात में से 2 मामलों में पति ने पत्नी की हत्या की है, वहीं एक बेटे ने अपने ही बाप की जान ली। तीनों हत्या के मामले में आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्या को मिलाकर सभी मामलों में मामूली विवाद में ही हत्या की गई है। बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम खोपली में 26 जून को खिलावन मेहर ने अपनी पत्नी कौशिल्या मेहर को कुल्हाड़ी से मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उनके बच्चे राहुल के हाथ में मोच को लेकर कहासुनी हुई थी। एक मामले में 23-24 जून की दरम्यानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जिवतरा निवासी चंदू उर्फ चंदेश्वर साहू ने महज दो काठा जमीन पर दोबारा जोताई करने की बात को लेकर डंडे से मार मार कर अपने पिता की हत्या कर दी। एक मामला ऐसा था कि सरायपाली के ग्राम छिबर्रा में कुत्ता खोलने से मना करने की बात को लेकर पति आवेश में आ गया और पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

(जिला अस्पताल के मनोरोग चिकित्सा नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चंद्राकर के मुताबिक शराब पीने वाले अपनी मानसिक स्थिति खो देते हैं। उनके अंदर संयम रखने की क्षमता नहीं रहती है।)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news