बेमेतरा

भक्तों ने उत्साह से खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ
02-Jul-2022 3:05 PM
भक्तों ने उत्साह से खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जुलाई।
जगन्नाथ महोत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकली गई। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने भक्तों में होड़ लगी रही। शुक्रवार को फूलों से सजी रथ में भगवान जगन्नाथ को विधि विधान से पूजा-अर्चना कर विराजमान किया गया।

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नवीन बाजार से रथ यात्रा शुरू होकर नयापारा से होते हुए गस्ती चौक, सिग्नल चौक, पियर्स चौक, गायत्री मंदिर पिकारी , प्रताप चौक से होते हुए राम मंदिर में समापन हुई।
इस दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भक्त उमड़ पड़े। भगवान जगन्नाथ के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा। भक्तो को चना , मूंग का प्रसाद वितरित किया गया।
रथ यात्रा में विधयक आशीष छाबड़ा , किसान नेता योगेश तिवारी , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा , समिति से मनीष चौबे , बाबा तम्बोली , अरुण नंदवाना , गुड्डा गुप्ता , अमरीक निर्मलकर समेत हजारो श्रद्धालु शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि पौरोणिक मान्यताओ के अनुसार जो भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ इस रथ यात्रा में शामिल होते है, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती हैं।
किसान नेता योगेश तिवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ का रथ खीचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती हैं। यात्रा में शामिल हुए श्री ज्योतिर्मय नंद महराज से किसान नेता योगेश ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान लेखमनी पांडेय , जितेन्द्र शुक्ला , पीयूष शर्मा , अजय मिश्रा , तुसार राजपूत , सिद्धान्त तिवारी , सत्यम शर्मा , शिवम दिवान , निखिल साहू अमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news