बेमेतरा

48 घंटे में बिच्छु काटने से दो की मौत
02-Jul-2022 3:11 PM
48 घंटे में बिच्छु काटने से दो की मौत

बारिश में सांप और बिच्छु काटने की घटनाएं बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जुलाई।
जिले में बारिश होने के साथ ही सर्पदंश , कीड़े-मकोड़े , बिच्छु काटने व कुत्ता काटने की घटनाएं अधिक होने लगीं है। बीते 7 दिनों के दौरान जिले के विभिन्न अस्पतालों में 10 से अधिक लोग भर्ती किया गया है। गत 48 घंटे में सांप व बिच्छु काटने से दो लोगों की मौत हुई हैं।

शुक्रवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में इस तरह के चार मरीजो का उपचार के लिए भर्ती किया गया है, वहीं नवागढ़ क्षेत्र से एक घायल को जिला अस्पताल से गंभीर हालत को देखते हुए मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया है। बताया गया कि ग्राम गोढ़ीकला निवाशी शिव कुमार (60) को बिच्छु ने काट लिया जिसे नवागढ़ अस्पताल से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।

दो माह में कुत्ता काटने के 700 मामले
बीते तीन महीने के दौरान 700 से अधिक ब्यक्ति कुत्ता काटने के शिकार हुए हैं, जिसमें अप्रैल में 236 प्रकरण , मई में 239 प्रकरण , जून में 245 प्रकरण कुत्ता काटने से जिले के शासकीय अस्पतालो में पहुँचे हैं।

जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे मामले
जिले के ग्राम बंधी में 8 वर्षीय छात्रा की स्कूल में बिच्छु काटने के बाद उपचार के दौरान रायपुर ले जाते समय मौत हो गई थी। वही थान खम्मरिया में एक युवक की मौत सर्प काटने से हुआ हैं। सर्प व बिच्छु काटने को लेकर जानकर रामाधार साहू ने बताया कि बारिश के दिनों में जहाँ पर सांपो का बसेरा रहता है वहा पर पानी भरने या उमस होने पर बाहर निकलते है , इस दौरान संपर्क में आने पर हमला करने का खतरा बना रहता हैं। कहि पर सर्प दिखे तो उसे परेशान न करें।

जिले में बीते साल 23 मौतें हुई थी
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में गत वर्ष विभिन्न थाना क्षेत्र में अकाल मौत होने के 513 प्रकरण थे। जिसमें से 23 मौत सर्प व बिच्छु काटने से हुआ था। इस वर्ष के दौरान अब तक 280 मौत हुई है , जिसमें तीन मौत सर्पदंश व बिच्छु काटने से हुई है, जिसमे दो मौत लगातार दो दिन के दौरान हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने किया एंटी स्नेक व रैबीज वैक्सीन का वितरण
बारिश के दिनों में जमीन के अंदर रहने वाले जीव-जन्तुओं के बाहर निकले पर आम लोगों को खतरा अधिक रहता है। जिसे देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अप्रैल से लेकर अब तक ऐंटी रैबीज वैक्सीन के 2322 डोज मंगाया गया है। जिसे बेरला ब्लॉक में 351 डोज , साजा ब्लॉक में 349 डोज , नवागढ़ ब्लॉक में 264 डोज व खण्डसरा सेन्टर में 482 डोज समेत 1446 डोज का वितरण किया गया है। जिससे अब तक 876 डोज का उपयोग किया जा चुका है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में दोनों वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक है। अगर कहीं पर कमी होने की बात सामने आए तो सूचित करें , उपलब्ध कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news