धमतरी

नगर के बीचोंबीच दौड़ रही रेत भरी हाईवा
02-Jul-2022 3:17 PM
नगर के बीचोंबीच दौड़ रही रेत भरी हाईवा

युकांध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जुलाई।
नगर के भीतर से बीच बाजार होकर रात दिन रेत भरी हाइवा का आना-जाना लगा है। हादसे की आशंका से नागरिक दहशत में हैं। युकां विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू की अगुवाई में गणमान्य जनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कराने की मांग करते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी है ।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ग्राम पंचायत नारी के सैकड़ों लोगों ने कुरुद थाने का घेराव कर आसपास की सभी खदान से रेत का अवैध उत्खनन बंद कराने की मांग उठाई थी। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से नारी, सिरसिदा, गुदगुदा, खट्टी,भोथा आदि खदानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इन खदानों की रेत कुरुद, राजिम, अभनपुर होते हुए रायपुर, दुर्ग जैसे बड़े शहरों तक पहुंचाई जा रही थी। उधर से रेत की सप्लाई बंद हुईं तो खनिज माफिया ने दोनर, बारना, सेमरा का रुख कर लिया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से महानदी किनारे बसे ग्राम बारना की खदानों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिसके चलते सिवनी, कातलबोड, चर्रा, कुरुद की सडक़ों पर रात दिन भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है। शासन द्वारा 15 जून से रेत खनन में प्रतिबंध लगा देने के बाद भी क्षेत्र की खदानों से गौण खनिज का उत्खनन जारी है।

पहले तो हाईवा शहर के बाहरी रास्ते से निकल जाती थी, लेकिन अब नगर पंचायत अध्यक्ष के वार्ड से होते हुए सरोजनी चौक,पुराना बस स्टैंड, कारगिल चौक, स्कूल तहसील चौक, बायपास,नया बस स्टैंड होते हुए 40 से 60 टन वजनी रेत से लदी वाहनें नेशनल हाइवे में पहुंच रही है।

पार्षद एवं विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू ने बताया कि रिहायशी इलाकों में नगर के भीतर हाइवा चालक 24 घंटे रेत का बेखौफ परिवहन कर रहे है। जो कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। उन्होंने प्रशासन पर अपने कर्तव्य में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे अवांछनीय क्रियाकलापों से हमारी पार्टी और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

युकां अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने, एवं नगर के विभिन्न चौक चौराहों में बैरिकेट लगाकर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की मांग करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर बड़े जनआंदोलन की चेतावनी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news