दुर्ग

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शाल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मान
02-Jul-2022 3:19 PM
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शाल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जुलाई।
नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर नगर निगम प्रार्थना स्थल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी कार्यपालन अभियन्ता राजेश पांडेय,कर्मशाला अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर,सहायक ग्रेट 3 विजयलक्ष्मी सोनी,भृत्य मगतींन बाई यादव,भृत्य कमला बाई यादव, भृत्य  रोहिणी बाई यादव,निवास सफाई कामगार, रूमती सफाई कामगार को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना की गई। कार्यपालन अभियंता राजेश कुमार पांडेय,कर्मशाला अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर निगम में महापौर धीरज बाकलीवाल,प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन,सभापति राजेश यादव की उपस्थिति में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, ऋषभ जैन,भोला महोविया,दीपक साहू,श्रीमती सत्यवती वर्मा, हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया,नीता जैन,बिजेंद्र भारद्वाज की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान महापौर,प्रभारी आयुक्त व सभापति ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। महापौर ने सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एक अच्छे अधिकारी व कर्मचारी की पहचान उसके अच्छी छवि से होती है। जीवन में जो भी दायित्व मिले उसका ईमानदारी से निर्वहन करना कार्य के प्रति श्रद्धा रखने के बराबर है। प्रभारी आयुक्त ने कहा कि व्यक्ति को उसके गुणों उसके अच्छे विचारों व अच्छे व्यवहारों से पहचाना जाता है।

सभापति ने कहा आपके सेवानिवृत्त से नगर पालिक निगम में वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी की कमी हमेशा खलेगी। महापौर ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों।आप अपने परिवार के साथ समय का आनंद लें!बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

कार्यक्रम के अवसर पर सहायक अभियंता आर.के. जैन,सहायक अभियंता शंकर दयाल शर्मा,सहायक अभियंता आर.के. पालिया,वीपी मिश्रा,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,उप अभियंता राजेन्द्र धबाले,विनोद मांझी,श्रीमती भारती ठाकुर, स्वेता महलवार,आसमा डहरिया,भीमराव,लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, विकास दमाहे,करण साहू,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,शिव शर्मा,मनोहर साहू प्रकाश अहीर,अनिल सिंह,नारायण यादव,शुभम गोइर, आशुतोष ताम्रकार,श्रीमती हेमलता वर्मा,राज लाल चंद्राकर,शशि यादव समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news