धमतरी

धूमधाम से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
02-Jul-2022 3:21 PM
धूमधाम से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जुलाई।
नगर सहित अंचल में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। प्राचीन श्रीराम मंदिर, गांधी चौक एवं मंडी चौक से सजे धजे रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को विराजित कर भक्तों ने भव्य रथयात्रा निकाली ।

शुक्रवार को दोपहर बाद अलग अलग दिशाओं से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। दर्शन के लिए नगर एवं ग्रामीण अंचल से सैकड़ों लोग पहुंचे थे। सभी को गजामूंग का प्रसाद दिया गया। बाजार चौक में आजाद हिंदु युवा मंच के द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। जिसमें लक्ष्मीकांत साहू, अनुराग चंद्राकर, बादल चंद्राकर, दिवाकर कोसरिया, कान्हा शुक्ला, सुदामा साहू, विक्रम चंद्राकर, मनीष सारथी, कमलेश, कुंदन चंद्राकर, देवेन्द्र, भूपंद्र देवांगन आदि शामिल थे।
नगर भ्रमण करते हुए भगवान की सवारी जब कारगिल चौक पहुंची तो हनुमान सेवा समिति द्वारा सभी भक्तों को प्रसादी वितरण किया गया जिसमें मालक राम साहू, मनीष साहू, बाबूलाल, टुकेश आदि का योगदान रहा।

ज्ञात हो कि कोविड के चलते दो साल बाद निकली रथयात्रा में इस बार खासा उत्साह देखा गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन का भी तगड़ा इंतजाम था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news