दुर्ग

रथ खींचने भक्तों में लगी रही होड़
02-Jul-2022 3:25 PM
रथ खींचने भक्तों में लगी रही होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  2 जुलाई।
महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार को पूरे आस्था व उत्साह के साथ शहर में परंपरानुसार रेल्वे स्टेशन स्थित आमदी मंदिर और तमेरपारा स्थित किल्ला मंदिर से निकाली गई।
सुसज्जित रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को विराजमान किया गया था। यह रथयात्रा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरी। दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे,वहीं रथयात्रा को खींचने श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। आमदी मंदिर की रथयात्रा रेल्वे स्टेशन चौक से दोपहर बाद निकली। यह रथयात्रा ग्रीन चौक,अग्रसेन चौक,पोलसायपारा चौक,इंदिरा मार्केट,पटेल चौक,बस स्टैण्ड,सिंधी कॉलोनी होते हुए वापस आमदी मंदिर पहुंची। इसी प्रकार किल्ला मंदिर की रथयात्रा चंडी मंदिर के अलावा आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

आमदी मंदिर की रथयात्रा में डॉ बीएल चंद्राकर,डॉ विशाल चंद्राकर,नेमीचंद चंद्राकर,लक्ष्मण चंद्र्राकर,नितीश चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
वहीं किल्ला मंदिर की रथयात्रा में शंकरलाल ताम्रकार ,द्रोण ताम्रकार,अनिल ताम्रकार के अलावा बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े सदस्यगण व श्रद्धालू शामिल हुए। रथयात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए थे। पूरे रथयात्रा के दौरान पुलिस बल अलर्ट रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news