महासमुन्द

रथयात्रा में उमड़े भक्त
02-Jul-2022 3:33 PM
रथयात्रा में उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 जुलाई।
शुक्रवार को महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा पूरे रीति-रिवाज से निकाली गई, परन्तु इस वर्ष रथयात्रा मेला में अत्यधिक भीड़ रही।नगर में लगे मीना बाजार में शाम से देर रात तक भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान शराबियों के आतंक एवम दुर्घटनाओं की खबरे भी लगातार मिलती रही।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में रथयात्रा पर्व धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां की गई थी। शुक्रवार सुबह से जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन हेतु दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। नगर में रथयात्रा की रौनक बढ़ाने मीनाबाजार भी लगाया गया है, जिसमे अनियंत्रित भीड़ देर रात तक दिखाई दी।

 विगत दो वर्षों से कोविड के प्रभाव के कारण रथयात्रा तो निकाली जाती रही, परन्तु भीड़ काफी कम दिखाई देती थी।अब जब कोविड प्रतिबंध हट चुके है उसके बाद रथ मेले में शाम से अत्यधिक भीड़ दिखाई दी, परन्तु स्थानीय दुकानदार शाम तक भीड़ का इंतजार करते रहे, जिससे ऐसा लगा कि भीड़ मात्र मीना बाजार में ही मनोरंजन करने आये थे।

महंगाई का असर दिखा
रथयात्रा मेले में भारी भीड़ मात्र मीना बाजार तक ही सिमट गई। इसकी एक वजह महंगाई को भी माना जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो से परिवार सहित रथ मेला देखने आए लोग पहले मीना बाजार ही पहुच रहे थे परन्तु मीना बाजार के झूलों की दरों में बेतहाशा वृद्धि ने ग्रामीणों को अन्य सामग्री एवम मिष्ठान फल आदि खरीदने की अनुमति नही दी।किसके कारण मीना बाजार की भारी भरकम भीड़ के विपरीत नगर का बाजार पूरा दिन सुस्त दिखाई दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news