महासमुन्द

1 करोड़ 59 लाख 32 की लागत से बनेगी सडक़
02-Jul-2022 3:34 PM
1 करोड़ 59 लाख 32 की लागत से बनेगी सडक़

ग्रामीणों ने संसदीय सचिव के प्रति किया आभार व्यक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 जुलाई।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध  लेमन ग्राम टेमरी से सोनामुंदी तक 1 करोड़ 59 लाख 32 की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन  संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि  मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर चक्रधारी, उत्तम राणा, सरपंच हुमेश्वरी भुनेश्वर साहू, आदिवासी नेता मनोहर ठाकुर, कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल थे।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि  छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार बनाने में हमारी पार्टी सफल हो पाई । और 15 साल से जो गैर छत्तीसगढिय़ा  सरकार राज कर रही थी उसे कुर्सी से उतार पाना संभव हो पाया।

श्री यादव ने बताया कि आप सभी के आशीर्वाद से बनी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार नई नई योजनाएं बना रही है और उन्हें क्रियान्वित भी कर रही है।
आप जानते हैं कि कितनी सरकारें आई और कितनी गई परन्तु ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित सडक़ बनाने की मांग अभी तक अधूरी थी। लेकिन यह भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली ही सरकार है जो सबसे पहले गांव तक आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। जिसके चलते आज आपके गांव से सोनामुण्दी तक1 करोड़ 59 लाख 32 हजार की लागत से बनने वाली सडक़ की स्वीकृति संभव हो पाई है। आगे भी मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे नेता भूपेश बघेल के नेतृत्व में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र सहित समूचा छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारत लिखेगा।

उद्बोधन के दौरान उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वही पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने इस सडक़ मार्ग के स्वीकृत होने पर संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के प्रति एवं जनपद सदस्य शशि तेजन चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विष्णु महानंद, राजू चंद्राकर, भीखम पाटकर ,भुवन साहू, शिव उपाध्याय ,राजेंद्र शर्मा, उमेश साहू, इंति साहू, गणेश साहू, मिनेश्वर साहू,खोमेश साहू, करतार नायक बंसी चंद्राकर जयंती चंद्राकर पोखन महानंद बंसी लाल साहू दयाराम पारकर एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण समाजसेवी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे-
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news