कवर्धा

अकबर ने किया पुलिस जांच नाका का उद्घाटन
02-Jul-2022 3:58 PM
अकबर ने किया पुलिस जांच नाका का उद्घाटन

कवर्धा, 2 जुलाई।  थाना रेंगाखार पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अंतर्राज्यीय समावर्ती मार्ग से अवैध परिवहन की घुसपैठी पर रोक लगाने व अपराध पर अंकुश लगाने वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों के परिपालन में अंतर्राज्जीय सीमावर्ती मार्ग में पुलिस जाँच नाका का प्रारंभ किया गया।

रेगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेण्डा निहारा जो कि सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट के सीमा को जोड़ती है, जिस पर 30 जून  को  मुख्य अतिथि परिवहन  मंत्री  मोहम्मद  अकबर  के द्वारा शुभारंभ किया गया।
जिसमें जिले के पुलिस कप्तान डॉ . लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पोटला श्री जगदीश उईके, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अधीक्षक नक्सल पीआर कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी . आर . सिन्हा एवं थाना स्टाफ  और थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको के उपस्थित में जिले के सीमावर्ती सरहदी थाना रेंगाखार के ग्राम बरेण्डा निराहा में पुलिस जांच नाका का शुभारंभ किया गया ।

सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस जांच नाका प्रारंभ होने से बढ़ती अपराधो की रोकथाम एवं अवैध परिवहन की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस जांच नाका को निरंतर जारी रखने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा थाना प्रभारी रेंगाखार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ।

पुलिस चेक पोस्ट का शुभारंभ होने से बढ़ते अपराध एवं अन्य राज्य सीमा पार से होने वाले आपराधिक गतिविधि नियंत्रण में मदद मिलेगी। जांच नाका प्रारंभ होने से क्षेत्र के स्थानीय लोगो में काफी उत्साह एवं पुलिस के कार्य को काफी सराहा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news