कोरिया

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल
02-Jul-2022 4:59 PM
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल

उज्ञाव और अमृतपुर सहित 10 गांवों को किया सौर ऊर्जा से रोशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 2 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांवों शिवपुर, सोनहरी, गोयनी, उज्ञाव, अमृतपुर, उधैनी, बघवार, चंदहा, आनंदपुर, कदना को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया।
जिले के सौर संयंत्र से संचालित ग्रामों में खराब व अकार्यशील बैटरी बैंक को बदलने की कार्यवाही की जा रही है जिससे गांवों को रोशन किया जा रहा है। सौर ऊर्जा से ग्रामीण विद्युतीकरण अंतर्गत स्थापित सोलर पावर प्लांट के अकार्यशील बैटरी बैंक को बदलने की कार्यवाही 10 सुदूर वनांचल गांवों में पूरी हो चुकी है। क्रेडा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि विद्युतविहीन गांवों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रामगढ़ में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सुदूर गांवों के सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण कर निर्देश दिए थे।

जाति प्रमाण पत्र कैम्प शुरू
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला प्रवास के दौरान जिले में बच्चों को महत्वपूर्ण दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों में कैम्प शुरू करने के निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जाति प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार कर स्कूलों में ही बच्चों को वितरित किये जायेंगे जिससे परिजनों को सहूलियत हो सके।

खडग़वां में स्कूल मरम्मत एवं संधारण का काम शुरू
पाराडोल में हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम में खडग़वां के उधनापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों की स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की मांग पर तुरंत घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बच्चों की मांग पूरी की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर भवन मरम्मत एवं संधारण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बच्चों की सुविधा के लिए तेज गति से काम किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news