सूरजपुर

शिक्षा मंत्री के हाथों जरूरतमंद स्कूली बच्चों को छाता
02-Jul-2022 8:58 PM
शिक्षा मंत्री के हाथों जरूरतमंद स्कूली बच्चों को छाता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,  2 जुलाई।
छोटे पांव मजबूत कदम बच्चों के हित में नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहा है और इसकी पहचान पूरे सरगुजा संभाग में सबसे अलग है, हम सबको इस संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त बातें स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रतापपुर के हरिहरपुर में छाता वितरण कार्यक्रम के दौरान कही, जहां 436 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को छातों का वितरण किया गया।

स्कूल परिसर में छाता वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह, उनके प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, रुद्र महाराज, शक्कर कारख़ाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, नपं जरही अध्यक्ष बीजू दासन, बनवारी लाल गुप्ता, अनिल मित्तल, सतीश चौबे, रविन्द्र सिंह सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात आसपास के स्कूलों के 436 जरूरतमंद बच्चों को छाते वितरित किये गए।

डॉ. प्रेमसाय सिंह ने छोटे पांव मजबूत कदम और इसके संयोजक राकेश मित्तल व टीम की सराहना करते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। यह संस्था शानदार काम कर रही है, तीन साल से मैं भी देख रहा हूँ, गाँवों में जरूरतमंद बच्चों की किस तरह संस्था के लोग मदद करते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं। इन्होंने अपनी जनहित की सोच से प्रतापपुर ही नहीं बल्कि सुरजपुर जिला और सरगुजा सम्भाग में अपनी अलग पहचान बनाई है। बच्चे शिक्षा से दूर न हो, इसलिए छाते उपलब्ध कराने मुहिम की सोच सराहनीय है, इस तरह छातों का सहयोग अनूठा भी है। उन्होंने कहा कि हम सबको छोटे पांव मजबूत कदम का सहयोग कर इनके साथ जुडऩा चाहिए।

मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र में इस तरह की संस्था का होना हम सबके लिए गर्व की बात है, संस्था के लोग जिस तरह बच्चों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बिल्कुल अलग है। समाजसेवा सबसे बड़ा काम है जो सुकून देता है और हम सबको इनसे प्रेरणा लें, इस तरह के काम करने चाहिए। छातों के वितरण के बाद डॉ. प्रेमसाय सिंह ने स्कूली बच्चों से बात की तथा उनकी मांग व समस्याएं भी सुनीं।

कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन मिश्रा ने किया। स्वागत भाषण संयोजक राकेश मित्तल तथा आभार प्रदर्शन संकुल केंद्र प्रभारी डीपी गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुहिम के अनिल मित्तल, जनपद एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लों, सीईओ निजामुद्दीन, बीईओ एमएस धुर्वे, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल,नायब तहसीलदार श्री यादव, मंडल संयोजक प्रमोद गुप्ता, सरपंच ताराबाई, सरपंच कुंवारी बाई, मनोज सिंह सोनगरा, सामाजिक कार्यकर्ता विकास प्रजापति, अभय विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे।

डॉ. प्रेमसाय ने दिया था छोटे पांव मजबूत कदम का नाम
स्वागत भाषण के दौरान छोटे पांव मजबूत कदम के संयोजक राकेश मित्तल ने बताया कि मुहिम की शुरुआत 27 सितंबर 2019 को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के हाथों से हुई थी और मुहिम को छोटे पांव मजबूत कदम का नाम उन्होंने ही दिया था। तीन साल से हमें जनसहयोग मिल रहा है और इससे हम हजारों बच्चों तक पहुंच चुके हैं। इस वर्ष हम छातों का वितरण जरूरतमंद स्कूली बच्चों को कर रह रहे हैं जिसका उद्देश्य ऐसे बच्चों जो गरीबी के कारण छाते नहीं खरीद पा रहे हैं, स्कूल से दूर न हों और बारिश में भी स्कूल जा सकें। कुछ दिनों में हमने करीब साढ़े छह सौ गरीब बच्चों को दिए हैं और नियमित रूप से उन्हें उपलब्ध कराएंगे।

शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया गया
छाता वितरण कार्यकम के दौरान शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया गया और पहली व छठवीं के बच्चों को तिलक लगा व मिष्ठान खिला शाला प्रवेश दिलाया गया। इस दौरान उन्हें स्कूल ड्रेस, कॉपी किताब भी दिए गए। इस दौरान बच्चों से डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने साथ परिवार का भविष्य उज्ज्वल बनाएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज सरकार आप लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है, किताबें, सायकल, बैठने की व्यवस्था, भवन सब कुछ है। हमारा समय तो ऐसा था कि न बैठने को दरी होती थी और नहीं भवन। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने और प्रयास कर रही है, बहुत से सुधार हुए भी हैं, आप बच्चे बाकी चिंता छोड़ सिर्फ पढ़ाई की चिंता करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news