दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी का कन्वेयर बेल्ट जलाने वाला 7 माह बाद गिरफ्तार
02-Jul-2022 10:06 PM
एनएमडीसी का कन्वेयर बेल्ट जलाने वाला 7 माह बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 जुलाई।
सात माह पहले एनएमडीसी का कन्वेयर बेल्ट जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी भोज कुमार कलिहारी वरिष्ठ प्रबंधक यांत्रिकी एनएमडीसी बचेली ने लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि 1 दिसंबर 21 रात्रि करीब 9.30 बजे डाउनहिल शिफ्ट इंचार्ज जागेश्वर साहू ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि कन्वेयर बेल्ट क्रमांक 28 में किसी व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया है, जिससे कन्वेयर बेल्ट व केबल वायर जलने की लिखित आवेदन रिपोर्ट पर थाना बचेली में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी व गवाहों का बयान लेकर प्रकरण में अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

शुक्रवार 1 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि 7 माह पहले आकाशनगर एनएमडीसी का कन्वेयर बेल्ट जो व्यक्ति जलाया है, वह आकाशनगर में देखा गया है। सूचना पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियो की गिरफ्तारी करने निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् थाना प्रभारी अमित पाटले के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके पर जाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर तस्दीक किया, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम पुनेम दुला (30) कावडग़ांव सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया व 7 माह पहले एनएमडीसी आकाशनगर का कन्वेयर बेल्ट एवं केबल वायर में पट्रोल डालकर आग लगाना बताया।

आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news