दन्तेवाड़ा

7 गंभीर रोगियों को आर्थिक मदद
02-Jul-2022 10:21 PM
7 गंभीर रोगियों को आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 2 जुलाई।
राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत राज्य के आम नागरिकों को गंभीर एवं विकृत बीमारियों के उपचार हेतु सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना अंतर्गत दुर्लभ बीमारियों के इलाज एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से रोगी को उपचार के लिए अधिकतम 20 लाख राशि की सुविधा दी जा रही है।

जिला दंतेवाड़ा के किरंदुल बड़े बचेली के निवासी अनिरुद्ध राय, जिनकी उम्र 15 वर्ष है। जिन्हें बहुत गंभीर एपिस्टिक एनीमिया बीएमटी के रोगी थे। जिनको सहायता योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया है।  अनिरुद्ध का बालको मेडिकल सेंटर रायपुर में उपचार किया गया। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता के तहत इनके इलाज के लिए 18 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई।

इसी तरह जिले के अन्य 6 लोगों को गंभीर बीमारी के उपचार हेतु इस योजना से लाभान्वित किया गया,  जिसमें 16 लाख 8 हजार 350 रुपये की सहायता राशि प्रदान किया गया। जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने जैसे- दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। जिसमें प्राथमिकता व अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार योजनांतर्गत पात्र हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत सहायता राज्य व राज्य के बाहर के सभी शासकीय चिकित्सालय व पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में उपचार करने पर ही प्रदान की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news