बेमेतरा

बेहतर शिक्षा के लिए हर सुविधा मुहैय्या होगी
03-Jul-2022 2:42 PM
बेहतर शिक्षा के लिए हर सुविधा मुहैय्या होगी

बेसिक स्कूल शताब्दी शाला के शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए विधायक छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई
। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर  में शा.उत्तर बुनियादी सीबीएसई शाला, शा.अभ्यास सीबीएसई शाला जो बेमेतरा जिले की एकमात्र शताब्दी साला है में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि मैं भी इस विद्यालय का छात्र रहा हूं मैंने भी आज जो बच्चे शाला प्रवेश कर रहे हैं उन्हीं की तरह कभी इस विद्यालय में प्रवेश लिया था तथा यहां से शिक्षा ग्रहण की  इस स्कूल से मेरा लगाव तब से है इस स्कूल की शिक्षा का ही असर है जो मैंने  विधायक बनते ही सबसे पहले अपने स्कूल को संवारने के लिए मुख्यमंत्री के पास इस स्कूल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरी भावनाओं से अपने आप को जोड़ते हुए तत्काल ही शताब्दी स्कूल के जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की यह स्कूल शहर एवं जिले की एक स्मारक है जो इस स्कूल में पढ़े हुए हर बच्चे को उसके बचपने की याद दिलाता है, यह स्कूल हमारे लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। हम इस स्कूल के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, वह सब करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं, उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
छात्र-छात्राओं के परिजनों से बच्चों की शिक्षा में अपनी सक्रिय सहभागिता देने की बात कही, एवं शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढऩे, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, बच्चों को स्कूल बस्ता, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया।

इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ,सुमन गोस्वामी, मंगत साहू , मनोज शर्मा , जोगिंदर छाबड़ा, नवीन ताम्रकार, रानी सेन पार्षद, रश्मि मिश्रा, राजू साहू, जनता साहू, रावेन्द्र देवांगन,चंदु शितलानी, शंकर चौहान, प्रशांत तिवारी , धुव्र रजक, शिल्पी मिश्रा सहित स्कूल प्रधान पाठक मनोज कुमार निषाद संतोष वैष्णव सुदर्शन साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित पालकगण नगरवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news