महासमुन्द

सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान अब जिला पंचायत की जिम्मेदारी
03-Jul-2022 2:43 PM
सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान अब जिला पंचायत की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 जुलाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल व उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने शिक्षा स्थाई समिति महासमुंद जिले के शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सत्र 2022-23 में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान स्वयं करने और दूरस्थ अंचल पर सेवानिवृत्त होने पर अपने अन्य जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से उन शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है।

इसकी शुरुआत महासमुंद ब्लॉक के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बोरियाझर के प्रधानपाठक बहुर सिंह साहू के सेवानिवृत्त होने पर उनके स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में स्वयं पहुंचकर सम्मानित किया। लक्ष्मण पटेल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, बच्चों के भविष्य को गढऩे वाले गुरू की उपलब्धि को सम्मान करना भी जरूरी है।

विदाई समारोह के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमपी साहू, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक जागेश्वर सिन्हा, जिला नोडल ओम नारायण शर्मा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हीना ढालेन, तारिका कुंजाम, संकुल समन्वयक अनिल ढीढ़ी, अन्य प्रधान पाठक याद राम साहू, हरि राम साहू, नेमीचंद अग्रवाल, सुरेंद्र अग्निहोत्री, अंगद पटेल, चंद्रशेखर चंद्राकर, भुनेश्वर साहू, त्रिलोत्मा देवांगन, सोनी चन्द्राकर, जितेंद्र सोनकला, संगीता गोहिल व राजेश्वरी साहू के साथ अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news