दुर्ग

उदयपुर हत्याकांड: दुर्ग रहा स्वस्र्फूत बंद
03-Jul-2022 2:54 PM
उदयपुर हत्याकांड: दुर्ग रहा स्वस्र्फूत बंद

विहिप, बजरंग दल, भाजपा, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं हिन्दूवादी संगठन रहे सक्रिय

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्दयतापूर्वक हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान का शनिवार को दुर्ग जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में व्यापक असर रहा। फलस्वरुप व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, सिनेमाघर व अन्य संस्थानों में सुबह से ही ताला लटका रहा। बंद से केवल आवश्यक सेवाएं जैसे नर्सिंगहोम, क्लिनिक, मेडिकल स्टोर्स व अन्य सेवाओं को छुट दी गई थी। विहिप व बजरंग दल के बंद के आह्वान को भाजपा,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के अलावा हिन्दूवादी संगठनों ने समर्थन दिया था।

दुर्ग शहर में इन संगठनों के बंद समर्थक सुबह से ही बाजारों में सक्रिय हो गए थे। अधिकांश बड़े मार्केटों के व्यापारियों ने उदयपुर हत्याकांड पर अपनी संवेदना जताते हुए स्वस्र्फूत अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी। कुछ क्षेत्रों में कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था। ऐसे व्यापारियों को बंद समर्थकों ने समझाइश देकर दुकानें बंद करवाई। बंद से दुर्ग शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र इंदिरा मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा।  हटरी बाजार, पुराना बस स्टैंड, गंजपारा,फरिश्ता काम्पलेक्स पचरीपारा, पोलसायपारा, अग्रसेन चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, सिंधी कालोनी चौक, कसारीडीह चौक, पद्मनाभपुर, आदर्श नगर, सिकोलाभाठा, धमधानाका सब्जी मार्केट की दुकानें बंद रही।

बंद समर्थक विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एवं हिन्दूवादी संगठनों द्वारा बंद को पूर्ण सफल बताया गया है। उनका कहना था कि उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ दुर्ग शहर के व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानें बंद कर आक्रोश व्यक्त किया है। बंद के दौरान विहिपके प्रांतीय प्रतिनिधि अमरचंद सुराना, नितिश चंद्राकर, बजरंग दल प्रदेश संयोजक रतन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, विनायक ताम्रकार, चंद्रिका चंद्राकर,संतोष सोनी, मंत्री दिनेश देवांगन, अनूप गटागट, शिव चंद्राकर, आशीष निमजे, मुकेश बेलचंदन,  अध्यक्ष नितेश साहू, दीपक चोपड़ा, राहुल पंडित, महेश यादव, शिवेन्द्र सिंह परिहार, जवाहर लाल जैन, सतविंदर सिंह, राजा यादव, राजा महोबिया, मनोज शर्मा, जगदीश गुप्ता, अजय तिवारी, पवन बडज़ात्या, महावीर लोढ़ा,विनय कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, रवि निगम, अनिल सिंह, गौतम जैन, कमल साव, अजय सेन, कुशल शर्मा, अतिश गौर, अपूर्व सिंह के अलावा अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकत्र्ता सक्रिय रहे। बंद के दौरान बंद समर्थकों में उदयपुर घटना के खिलाफ गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा था।

उनका यह गुस्सा लगातार उनके नारेबाजी से सामने आ रहा था। बंद समर्थकों द्वारा हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news