दुर्ग

मोहन नगर से रेलवे कॉलोनी जाने के लिए अंडरब्रिज के ऊपर मार्ग बनाने के निर्देश
03-Jul-2022 2:56 PM
मोहन नगर से रेलवे कॉलोनी जाने के लिए अंडरब्रिज के ऊपर मार्ग बनाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जुलाई।  स्टेट
वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज शहर में बन रहे दोनों अंडरब्रिज का निरीक्षण किया। वोरा ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सभी पेंडिंग कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। वोरा ने इस संबंध में डीआरएम से भी चर्चा की है और अंडरब्रिज का निर्माण कार्य तत्काल पूरा कराने कहा है। वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ रायपुर नाका और धमधा नाका अंडरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वोरा ने धमधा नाका अंडरब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों, व्यवसाइयों के अलावा स्कूली छात्राओं ने अंडरब्रिज का निर्माण कार्य सुस्त चाल से होने की शिकायत की। स्थानीय व्यवसाइयों ने बताया कि निर्माण कार्य रुक-रुक कर हो रहा है। काम अधूरा होने से व्यवसाइयों के साथ ही मोहन नगर वार्ड के नागरिकों समेत पटरी पार के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!

राजीव गांधी सेतु के नीचे बनी दुकानों के व्यवसाइयों ने बताया कि निर्माणाधीन अंडरब्रिज के दोनों ओर की सडक़ें चलने लायक नहीं है। उन्होंने सीसी रोड का निर्माण कराने का अनुरोध भी किया। यहां के बिजली के पोल भी व्यवस्थित नहीं  हैं, जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। इस संबंध में पूर्व में भी बिजली विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गया। वोरा ने शिकायतें सुनने के बाद विद्युत कंपनी के अफसरों को विद्युत पोल शिफ्ट करने का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।

आईएमए चौक पर गंदे पानी का जमाव होने के कारण भी यहां यातायात प्रभावित होता है। वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल को  जलभराव की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान को मौके पर बुलाकर यहां की व्यवस्था सुधारने जरूरी कार्य कराने कहा है। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता ओम प्रकाश जोशी सहित स्थानीय व्यवसायी व नागरिकगण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news