कवर्धा

बालक को सांप ने काटा, अस्पताल में
03-Jul-2022 3:28 PM
बालक को सांप ने काटा, अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 जुलाई।
बोड़ला ब्लॉक के सुदूर वनांचल बेंदा पंचायत के गांव दुलदुला में एक 8 वर्षीय बालक को सांप ने देर रात काट लिया, जिसे डायल 112 के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया।
 चिल्फ़ी थाना के डायल12 के आरक्षक आशु तिवारी व चालक चुम्मन साहू ने बताया कि सी 4 रायपुर से देर रात काल आया कि वनांचल के ग्राम दुलदुला में एक बैगा बच्चे को सांप ने काट दिया, जिस पर चिल्पी थाना के डायल 112 की टीमतत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और अनिल बैगा पिता हीराबैगा (8) को तत्काल इलाज हेतु चिल्फी के पीएचसी सेंटर लाया गया, जहां डॉ. राठौर ने तत्काल पीडि़त बच्चे का उपचार प्रारंभ कर दिया।

डॉ. राठौर ने बताया कि परिजनों के बताने के अनुसार उसे रसेल वाइपर ने काटा है, जिसमें तत्काल पीडि़त को उपचार की आवश्यकता होती है, यह सांप काफी जहरीला होता है। वनांचल क्षेत्र में अक्सर करैत व रसेल वाइपर के काटे जाने की घटनाएं सामने आती है। अक्सर बारिश के दिनों में वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासियों के द्वारा सोने के लिए खाट आदि का प्रयोग नहीं किया जाता।  अक्सर वे सपरिवार लोग जमीन पर ही सोते हैं, जिससे पानी गिरने पर सांप घर के अंदर हो जाता है और लोग सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चे का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला रिफर किया जाएगा। चिल्फ़ी थाना के डायल 112 के द्वारा लगातार सर्पदंश के मामले में वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे लोगों की जानें बच रही  है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news