महासमुन्द

एक निवेशक के खाते में आया 37 लाख, बाकी सिटी कोतवाली गेट के सामने सहारा इंडिया के खिलाफत में बैठे
03-Jul-2022 4:11 PM
एक निवेशक के खाते में आया 37 लाख, बाकी सिटी कोतवाली गेट के सामने सहारा इंडिया के खिलाफत में बैठे

4 को छत्तीसगढ़ चीफ  जीवराज सिंह व सहारा के अफसरों के साथ होगी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 जुलाई।
सहारा इंडिया के एक मात्र निवेशक के खाते में 37 लाख रुपए आते ही बाकी निवेशकों में गुस्सा उत्पन्न हो गया और सभी आक्रोशित होकर निवेशक सिटी कोतवाली पहुंचे और गेट के सामने सहारा इंडिया के खिलाफ  नारेबाजी कर बैठ गए। जानकारी अनुसार सहारा इंडिया डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले एक प्रार्थी के खाते में 37 लाख रुपए जमा किया गया है,  जिसके कारण अन्य निवेशक आक्रोश में हंै। प्रशासन व पुलिस की कार्यशैली से निवेशक संघ नाराज है। उनकी मांग है सहारा इंडिया से जैसे-जैसे रुपए मिलेंगे, सभी निवेशकों को बराबर-बराबर बांटी जाए।

मालूूम हो कि इसी तरह की बात पर प्रशासन व पुलिस प्रशासन राजी हो गई थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक ही निवेशक को  37 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। लिहाजा आक्रोशित निवेशक सिटी कोतवाली पहुंचे और गेट के सामने सहारा इंडिया के खिलाफ  नारेबाजी करने बैठ गए। निवेशकों का कहना है कि सभी के रिपोर्ट दर्ज किए जाए। यदि ऐसी प्रक्रिया से रुपए डायरेक्टर दे रहा है तो सभी निवेशक इसका विरोध करते हैं।

गौरतलब है कि इसी साल 19 फरवरी को सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के डायरेक्टर के खिलाफ  पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एजेंट गणेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। निवेशकों का कहना है कि लगातार प्रशासन को रुपए वापस कराने के लिए 70 निवेशकों की सूची सौंपी गई थी। इस पर कलेक्टर ने कंपनी से बात कर बारी-बारी से 50-50 लाख हर महीने भेजने की बात कहीं थी लेकिन कंपनी की ओर से एक ही एजेंट व उनके निवेशकों में खाते में राशि जमा कर दी। निवेशकों ने बताया कि एसडीओपी कल्पना वर्मा की बात मान कर छत्तीसगढ़ चीफ  जीवराज सिंह व अन्य सहारा के अधिकारियों के साथ निवेशक संघ की एक कल आगामी 4 जुलाई को कंट्रोल रूम माहसमुंद में सुबह 11 बजे होगी। इसमें आमने-सामने सभी विषयों पर बात होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news