बेमेतरा

बेमेतरा शांतिपूर्ण बंद रहा, नहीं खुली दुकानें
03-Jul-2022 4:15 PM
बेमेतरा शांतिपूर्ण बंद रहा, नहीं खुली दुकानें

उदयपुर की घटना का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई। 
उदयपुर की घटना के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय में आवश्यक सेवाओं को छोडक़र अन्य सेवाएं व कारोबार बंद रहा। बंद को लेकर समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न बहिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सुबह 7 बजे से सक्रिय रहे। जिला मुख्यालय में शनिवार को 40 पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी। लोगों और व्यापारियों के व्यापक समर्थन के कारण शहर पूर्णत: बंद रहा।
जिला मुख्यालय में उदयपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर विभिन्न संगठनों के अनुरोध के बाद ब्यापक तौर पर बंद रहा। जिला मुख्यालय में सभी करोबारी इलाकों में कामकाज बंद रहा।

शहर के शीतल मंदिर रोड, बाजार पारा, सदर रोड, मुख्यमार्ग, गौरवपथ, सिघोरी, कोबिया, मोहभ_ा रोड, रेस्टहाउस रोड, पिकारी, नवागढ़ टिगड्डा, मानपुर, नया बस स्टैंड, पियर्स चौक, घड़ी चौक, प्रताप चौक, दुर्ग रोड, गस्ती चौक, भगवान परशुराम चौक, कचहरी पारा समेत नेशनल हाइवे के दोनों छोर में संचालित दुकानें बंद रही।शहर में कपड़ा, किराना, ऑटो पार्ट्स, ज्वैलरी, सायकल, इलेक्ट्रॉनिक व बिजली सामान की सभी दुकाने बंद रही।

अधिकारियों की ड्यूटी तय किया गया था
जिले में कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपने-अपने अनुविभाग में दायित्व सौपा गया था। जिसमें सभी अधिकारियों ने अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र में डटे रहे व टीम गस्त करती रही।

बंद से ये रहे दूर
शहर में शनिवार को बंद के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को दूर रखा गया, जिसमें मेडिकल, पैट्रोल पंप, चिकित्सा, परिवहन बस व अन्य सरकारी संस्था शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news