बालोद

कलेक्टर ने सामु. स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
03-Jul-2022 4:42 PM
कलेक्टर ने सामु. स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 जुलाई।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दवाईयों की समुचित उपलब्धता तथा मरीजों को जरूरी सुविधाएॅ उपलब्ध कराने हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए।

डॉ. सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दवाई वितरण कक्ष में दवाईयों की सूची लगाने तथा ओ.पी.डी. कक्ष में डॉक्टरों एवं स्टॉफ नर्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, प्रसव कक्ष, मेडिसिन स्टोर आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने औषधि वितरण कक्ष में दवाईयों की सूची चस्पा करने तथा प्रतिदिन दवाईयों के आय-व्यय की जानकारी रखने के अलावा अस्पताल में केवल जेनेरिक दवाईयॉ ही रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित हमर लैब, निर्माणाधीन 20 बिस्तर वार्ड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम प्रेमलता चंदेल एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news