बीजापुर

शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मना, बच्चों को तिलक लगा बांटे गणवेश-पाठ्यपुस्तकें
03-Jul-2022 7:51 PM
शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मना, बच्चों को तिलक लगा बांटे गणवेश-पाठ्यपुस्तकें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम,  3 जुलाई।
प्राथमिक शाला रालापल्ली एवं पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में शाला प्रवेशोत्सव पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामयी ढंग से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत भोपालपटनम अध्यक्ष  रिंकी कोरम, अध्यक्षता नपं उपाध्यक्ष रवि बोरे, विशिष्ट अतिथि पार्षद कोरम अरुण, पार्षद सुनीता एट्टी, पार्षद विजयलक्ष्मी वासम,  पार्षद पार्वती गौतम उपस्थित थे। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक भेंट कर शाला में प्रवेश कराया।

उन्होंने शाला का अवलोकन कर शिक्षकों के द्वारा शाला में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों को सराहा गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने मध्यान्ह भोजन के लिए गैस की व्यवस्था की एवं घर जैसा किचन बनाया, शाला में सुसज्जित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, सभी कक्षों का व्यवस्थित क्लासरूम, इत्यादि देखकर बच्चों के लिए शाला को मॉडल बनाए जाने पर बधाई दी तथा, कहा सभी शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि संकुल समन्वयक श्रीनिवास एटला द्वारा अपने शाला को मॉडल शाला में प्रस्तुत किया है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं, और कहा- पूरे ब्लॉक में ये स्कूल आदर्श शाला के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। बच्चों की गुणवत्ता भी श्रेष्ठ पाई गई। सभी बच्चों को इस शाला में प्रवेश दिलाने लोगों से अपील की।
 
पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक कमल सिंह कोर्राम ने लोगों से बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने एवं नियमित शाला में भेजने की अपील की।  

प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख राजन्ना ने सभी बच्चों के लिए कापी पेन भेंट किए। श्री राजन्ना हमेशा से बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा करते आए हैं। वार्ड क्रमांक 02 एवं 03, के पार्षदों ने इस अवसर पर शौचालय एवं गेट इत्यादि को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला के शिक्षक अमित तामडी, कोरम रत्नैया, मनीष कुमार, निशा शोरी, पुष्पलता मडे, पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news