सूरजपुर

आत्मानंद स्कूल गोविंदपुर की जगह डाडकरवां में खुलने पर राजमोहिनी देवी की बेटी ने किया विरोध
03-Jul-2022 8:06 PM
आत्मानंद स्कूल गोविंदपुर की जगह डाडकरवां में खुलने पर राजमोहिनी देवी की बेटी ने किया विरोध

   समाधि स्थल पर धरना देने की दी चेतावनी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 3 जुलाई।
छत्तीसगढ़ में 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलने को तैयार हैं। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में भी प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल डांडकरवा में खोलने का निर्णय लिया गया, जिसका अब विरोध होने लगा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल गोविंदपुर की जगह डाडकरवां में खुलने पर राजमोहिनी देवी की बेटी रामबाई ने विरोध किया है और राजमोहिनी देवी के अनुयायीयों के साथ समाधि स्थल पर धरना देने की चेतावनी दी है।

इस संबंध में पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम व जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पिछले माह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी के समाधि स्थल पर हुआ था, इस दौरान संस्था के लोगों ने ग्राम पंचायत गोविंदपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने हेतु आवेदन दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निराकरण करते हुए  गोविंदपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने का सहमति प्रदान किया था। अब जब शासन द्वारा आदेश आया तो उसमें गोविंदपुर की जगह डांडकरवां पंचायत में स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है, जिसका अब विरोध होने लगा है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्योंकि ग्राम गोविंदपुर में माता राजमोहिनी देवी का समाधि स्थल है और मुख्यमंत्री ने यहां स्कूल खोलने का वादा किया था। आखिर किस दबाव में स्कुल डांडकरवा में खोला जा रहा है समझ से परे है।

शीघ्र इसको संशोधन करके गोविंदपुर में खोलने का आदेश जारी नहीं किया गया तो राजमोहिनी देवी के अनुयायी माता की जयंती 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news