राजनांदगांव

नांदगांव में मूसलाधार और 12 घंटे से हो रही रूक-रूककर बारिश
04-Jul-2022 12:27 PM
 नांदगांव में मूसलाधार और 12 घंटे से हो रही रूक-रूककर बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
आषाढ़ मास का एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद नांदगांव में मूसलाधार और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। रविवार को धूप-छांव के बीच अचानक शाम को आसमान में काले मेघों का डेरा जमने के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। रविवार शाम से शुरू हुए बारिश दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। आसमान में काले मेघों और ठंडी हवाओं के बीच लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है।

रविवार शाम से शुरू हुए बारिश से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया है। इधर निचली बस्तियों के इलाकों में नालियोंं का पानी जहां रास्तों में आ रहा है। इसके साथ ही बसंतपुर अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, तहसील कार्यालय, लखोली, राजीव नगर समेत अन्य इलाकों में पानी का जमाव होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बीच मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली। इधर मूसलाधार बारिश होने से किसानों की चिंता भी दूर होती नजर आ रही है। झमाझम बारिश होने से खेती-किसानी के कार्यों में तेजी आने लगी है।

इधर रविवार शाम से बारिश शुरू होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को सुबह से शुरू हुए बारिश से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि अधिकांश बच्चे रैनकोट व छाता का उपयोग करते पानी से बचते स्कूल जाते नजर आए। वहीं दोपहर को स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूली बच्चों को बरसते पानी में मस्ती करते भी देखा गया।

रैनकोट-छाता दुकानों में बढ़ी ग्राहकी
शिक्षा सत्र शुरू होने के बीच बारिश का मौसम होने के साथ ही रैनकोट और छाता का उपयोग शुरू हो गया है। ऐसे में स्कूली बच्चों को बरसाती पानी से सुरक्षा दिलाने पालकों द्वारा रैनकोट और छाता की खरीदी शुरू हो गई है। इधर बरसात शुरू होने से रैनकोट और छाता दुकानों में भी ग्राहकी बढऩे लगी है।

 फ्लाई ओवर और बरामदों में आसरा
शहर की सडक़ों में गुजरने वाले लोग सोमवार को  रूक-रूककर हो रही बारिश से बचने के लिए फ्लाई ओवर और दुकानों व मकानों के बरामदों में पानी से बचते नजर आए। वहीं अधिकांश लोग बारिश से बचने  रैनकोट व छाता का उपयोग करते नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news