बेमेतरा

न्यायिक कर्मचारियों एवं अधिवक्ताताओं ने किया रक्तदान
04-Jul-2022 2:41 PM
न्यायिक कर्मचारियों एवं अधिवक्ताताओं ने किया रक्तदान

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जुलाई।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्शीवाद ब्लड बैंक ग्रुप नेहरू नगर भिलाई की टीम द्वारा गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर के न्यायालयीन कर्मचारी, अधिवक्तागण, जिले के अन्य गणमान्य नागरिकों को रक्तदान का फायदा बताते हुये उन्हे रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, जिले के अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा बढ़ चढक़र उत्साह लेकर मानव जीवन की रक्षा के लिये रक्तदान किया गया। जिला अस्पताल से आये हुये स्वास्थ्य कर्मीयों के टीम में एसके शर्मा पैथालोजिस्ट के मार्गदर्शन में रक्तदान करने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भलीभांती परीक्षण किया गया।

मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा रक्तदान के फायदे के बारे में बताते हुये कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति 1 युनिट रक्तदान हर 6 माह के अंतराल में कर सकता है, समय समय पर रक्तदान करना फायदेमंद रहता है इसलिये जरूयतमदों को समय समय पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा ने रक्तदान करने के अनेकों फायदे बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर में कोरोना महामारी में चिकित्सकों के द्वारा किये गये। महान कार्य को देखते हुये उनके सम्मान में जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान करने से जाने अनजाने हम किसी न किसी की प्राण की रक्षा करते है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस में मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) , द्वारा गौरव शर्मा को मोमेंटों भेंट कर सम्मान किया गया। न्यायालय में रक्तदान करने वाले सभी न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य नागरिको को प्रमाण पत्र एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news