राजनांदगांव

ग्रामीणों ने लिया नशे की लत को जड़ से खत्म करने का संकल्प
04-Jul-2022 2:56 PM
ग्रामीणों ने लिया नशे की लत को जड़ से खत्म करने का संकल्प

बोरतलाव में पुलिस ने लगायी जनचौपाल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 जुलाई।
ग्राम बोरतलाव में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा गत् एक जुलाई को निजात कार्यक्रम, कम्युनिटिंग पुलिसिंग, जन चौपाल, चलित यााना का सफल आयोजन किया गया। फ्लैक्स-बैनर के जरिये विजुवली विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके तहत गांजा, ड्रग्स एवं अन्य नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। इस संबंध में खुद जागरूक रहते अपने साथी, युवाओं, बच्चों, परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी जागरूक करने समझाया गया।

एसपी संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे इस निजात अभियान के संदेश को ग्राम बोरतलाव एवं आसपास से ग्रामीणों को समझाते नशामुक्त के फायदे की जानकारी दी गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस द्वारा किए जा रहे इस अच्छे कार्य की प्रशंसा की गई।
इस दौरान लोगों को मोबाइल फ्रॉड, सोशल मीडिया  फ्रॉड, चिटफंड फ्रॉड, आर्थिक मामलों के अपराध से बचने, महिला सुरक्षा एवं नाबालिग बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग करते कानूनी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरपंच सरिता मंडावी, उप सरपंच, सभी पंचगण एवं करीबन 200 ग्रामीणों ने नशे की लत को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश धु्रव, थाना स्टॉफ प्र. आर. ताज खान, आर. सुरेन्द्र रामटेके, रविन्द दीवान, युगेन्द्र देशमुख, हिरेन्द्र निषाद  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news