दुर्ग

रिसाली निगम का पहला पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण
04-Jul-2022 3:19 PM
रिसाली निगम का पहला पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई,  4 जुलाई। 
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक और गृहमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि डुंडेरा के विकास में कमी नहीं होगी। उन्होंने शनिवार को रिसाली नगर पालिक निगम का पहला पौनी पसारी बाजार डुंडेरा का लोकार्पण किया। वे निगम क्षेत्र में 70 लाख 43 हजार के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

मंत्री ताम्रध्वज साहू  निर्धारित समय 12 बजे डुंडेरा पहुंचे और राज्य परिवर्तित योजना के 19.24 लाख से बने बैडमिंटन कोर्ट, व्हालीबाल ग्राउन्ड और क्रिकेट प्रेक्टिस ग्राउन्ड का लोकार्पण करने के बाद बाजार चौक पहुंचे। जहां रिसाली निगम क्षेत्र का पहला 26.82 लाख से शासन की महत्वाकांक्षी योजना से तैयार हुए पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि डुडेरा रिसाली निगम का महत्वपूर्ण अंग है। यहां निगम क्षेत्र का पहला पौनी पसारी योजना आज शुरू हुआ है। क्षेत्र का पहला सुंदर खेल मैदान अलग-अलग ग्राउन्ड खेल प्रेमियों के लिए शुरू किया गया है। उनका प्रयास है कि डुंडेरा हर क्षेत्र में अग्रणी रहे। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, आयुक्त आशीष देवांगन, एमआईसी सद्स्य अनूप डे, चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, विलास बोरकर, परमेश्वर, सनीर साहू, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद रोहित धनकर, हरिशचन्द्र, खिलेन्द्र चंद्राकर, टिकम साहू, डोमन बारले, विनय नेताम, जाहीर अब्बास, चन्द्रप्रकाश निगम, रेखा देवी, जमुना ठाकुर व पूर्व एल्डरमेन तरूण बंजारे उपस्थित थे।

व्यापारियों ने किया सम्मान
पौनी पसारी बाजार उद्घाटन के बाद गृहमंत्री ने फुटकर सब्जी और परंपरागत व्यवसाय करने वालों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान व्यापारियो से स्थाई रूप से पूरे वर्ष भर व्यवसाय करने शेड बनाए जाने पर फुटकर विक्रेताओंको बधाई दी। इस पर फुटकर विक्रेताओं ने दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री और महापौर को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

स्कूल पहुंचे मंत्री
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा पहुंचे। शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर प्रतिभावान विद्यार्थियों व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षको का सम्मान किया। गृहमंत्री ने नवनिर्मित प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय भवन का उद्घाटन भी किया।

मुक्तिधाम संवरेगा
क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री दोपहर एक बजे नवेई पहुंचे। यहां उन्होंने मुक्तिधाम में पौधरोपण करने बांउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य का भमिपूजन किया। इस कार्य के लिए 24.37 लाख खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर गृहमंत्री ने आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए मुक्तिधाम को अच्छे से विकसित करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news