धमतरी

नगर में हाईवा का प्रवेश रोकने नागरिक उतरे सडक़ पर
04-Jul-2022 3:41 PM
नगर में हाईवा का प्रवेश रोकने नागरिक उतरे सडक़ पर

अधिकारी बोले समस्या सुलझाने होगी संयुक्त बैठक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 जुलाई।
नगर के बीचो-बीच से दिन रात गुजरने वाली भारी वाहनों में रोक लगाने का ज्ञापन सौंपने के दो दिन बाद भी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने से दुखी लोगों ने नागरिक मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।
कारगिल चौक कुरुद में रविवार को गैर दलीय मंच पर अनिश्चितकालीन आंदोलन में बैठे लोगों ने एक बार फिर प्रशासन को आगाह किया कि आम नागरिकों की जान माल की हिफाजत के लिए चर्रा की ओर से नगर में प्रवेश करने वाली हाईवा पे तत्काल रोक लगाई जाए। नपं के नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने मंच से कहा कि प्रशासन इतना निष्ठुर कैसे हो सकता है कि जनजीवन को ख़तरे में डाल दें, अधिकारियों ने सत्तापक्ष के लोगों तक को अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है । नपं सभापति एवं नगर युकांध्यक्ष डुमेश साहू ने बताया कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सडक़ पे उतरे हैं। अफसर हमारी बात को तवज्जो नहीं दे रहे, ऐसे में विधायक को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाना होगा। शोसल एक्टिविस्ट दिवाकर चन्द्राकर ने कहा कि चंद लोगों के लाभ के लिए आम नागरिकों की जान को ख़तरे में क्यों डाला जा रहा है। रेत उत्खनन परिवहन में प्रयार्वरण, खनिज एवं आरटीओ के नियम कायदे की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू ने बताया कि दो दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नही की।

अफसर ऐसे ही निश्चिंत बैठे रहे तो नागरिक भी मांग पूरी होने तक सडक़ से नहीं उठेंगे। ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर ने कहा कि जनहित के इस आंदोलन को हम गांधीवादी तरीके से आगे बढायेंगे । प्रशासन भारी वाहनों पर रोक नहीं लगा सकता तो हम शहर से गुजरने वाली हाईवा के चालकों को रोककर फूलमाला पहनायेगे। आंदोलन के विस्तार से उपजे जनाक्रोश को ध्यान में रख सोमवार को नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा की पहल पर स्थानीय प्रशासन से जुड़े नयाब तहसीलदार राहुल शर्मा, सीएमओ दीपक खाड़े, एसडीओपी अभिषेक केसरी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पहुंचे और मंच में मौजूद प्रदर्शनकारियों से चर्चा की, इसमें तय हुआ कि एसडीएम के रायपुर से लौटने पर संबंधित अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय, पार्षद राघवेन्द्र सोनी, एल्डरमैन रामचंद्र रतलानी, मनोज अग्रवाल,पार्षद प्रतिंनिधि बसंत साहू, उमेश साहू, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, योगेश साहू, दुमेंद्र, तेमन साहू, सोनू द्विवेदी, मगन बघेल, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news