सरगुजा

राहगीर ने रुपए से भरा पर्स लौटाया
04-Jul-2022 3:42 PM
राहगीर ने रुपए से भरा पर्स लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 जुलाई।
देवीगंज के मजहरूल हक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। शुक्रवार की देर शाम चलगली मोड़ पर एक पर्स गिर था, जिसमें काफी पैसे एवं अन्य कागजात थे, मिलने के बाद तत्काल मजरूल हक ने संबंधित बलरामपुर अधौरा के रविंद्र केसरी से संपर्क कर उन्हें उनका पर्स एवं पैसा लौटा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम रविंद्र केसरी उर्फ बबलू कार से रामानुजगंज आ रहे थे। इसी दौरान वे चलगली मोड़ के पास उतरे थे, जहां उनका पर पर्स गिर गया, जिसमें उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम-पेन कार्ड, वाहन का आरसी बुक सहित अन्य कई जरूरी दस्तावेज थे, साथ ही साथ काफी पैसे भी थे।

शाम को उधर से ही जा रहे ग्राम देवीगंज के मजरुल हक की नजर उस पर पड़ी तो तत्काल पर्स खोल कर देखा। रविंद्र केसरी का नाम देखकर तत्काल उनसे संपर्क स्थापित कर उन्हें पर्स लौटा दिया।
रविंद्र केसरी ने बताया कि पर्स गिरने के बाद काफी देर तक मैंने खोजबीन की, परंतु जब नहीं मिला तो मैं समझा कि अब नहीं मिलेगा। मानसिक रूप से बहुत परेशान था, इस बीच पर्स के मिल जाने की खबर मिली तो बहुत खुशी हुई। रविंद्र केसरी ने मजरूल हक को धन्यवाद किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news