कोरिया

महापौर कंचन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
04-Jul-2022 3:43 PM
महापौर कंचन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी,  4 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम पंचायत कटकोना में जन चौपाल के बाद  मनेंद्रगढ़ विधायक की मांग पर चिरमिरी को बड़ी सौगात देते हुए विकास की नई गाथा को गति दी, जिनका मै सभी शहर वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए उनका दिल से धन्यवाद करती हूं।

जानकारी अनुसार बीते 29 जून को अपने दो दिवसीय प्रवास पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के दौरे एवं आगमन पर सभी कांग्रेसजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से भेट मुलाक़ात व संवाद कार्यक्रम के दौरान कई विकास कार्यो की घोषनाएं कर सौगात दी ।

इसी दौरान  कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मांग पर चिरमिरी शहर में खेल कूद हेतु नवीन इंडोर स्टेडियम व बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए माइनिंग कोर्स के साथ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की। इन घोषणाओं को लेकर शहरवासियों में खुशी की लहर है।

ज्ञात हो कि इंडोर स्टेडियम के बनने से शहर के खेल प्रेमियों को खेल - कूद हेतु कही बाहर जाना नही पड़ेगा, वे अपने ही शहर में खेल की प्रतिभा को निखार सकेंगे. इसके साथ ही माईनिंग कोर्स के साथ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को कही दूर जाने की आवश्यकता नही होगी, चिरमिरी में ही शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण शुरू होगा । जिसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा भी कर दी है।

महापौर की मांग पर विधायक ने राज्य के मुखिया से रखा था प्रस्ताव जो हुआ पूरा
ग्राम कटकोना में जनता भेट मुलाकात व संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल की मांग पर शहर को एक अलग पहचान देने इन बड़ी सौगातों का प्रस्ताव रख कर उन्हें मूल रूप देने की बात कही,  मांगो को तरजीह देते हुए मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर इन मांगों की घोषणा की।  इन घोषनाओं को लेकर शहरवासियों की ओर से महापौर कंचन जायसवाल ने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news