राजनांदगांव

नए कलेक्टर सिंह ने लिया चार्ज
04-Jul-2022 3:44 PM
नए कलेक्टर सिंह ने लिया चार्ज

कार्यालयों का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
राजनांदगांव जिले के नए कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को 30वें कलेक्टर के रूप में अपना कार्यभार सम्हाल लिया है। कार्यभार सम्हालने के पश्चात उन्होंने जिला कार्यालय के अलग-अलग विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य के प्रति लगन और ईमानदारी से तय समय पर कार्यों को करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यालय के प्रवेश हाल में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर में फूलमाला अर्पित किया। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल में राजनांदगांव कलेक्टर के रूप में डोमन सिंह को पदस्थ किया है। 2009 बैच के आईएएस सिंह ने पूर्व में कई पदों पर जिले में अपनी सेवाएं दी है। प्रदेश सरकार ने सिंह को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से राजनांदगांव में भेजा है। सिंह ने अपने प्रशासनिक सेवा में मोहला एसडीएम के तौर पर कार्य शुरू किया था। वह मूलत: बालोद जिले के निवासी है।

सोमवार को नए कलेक्टर की जिम्मेदारी सम्हालते  डोमन सिंह ने जिला कार्यालय परिसर स्थित अलग-अलग विभागों के कार्यालयों में पहुंचकर वहां की स्थिति को परखा। इसके साथ ही कार्यालयों की स्थिति व कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर जानकारी ली। कलेक्टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से लंबित कार्यों में तेजी लाने और वर्तमान के कार्यों को समय सीमा में पूरा करने निर्देश दिए।
----------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news