बेमेतरा

64 स्कूली वाहनों की जांची फिटनेस, मिली कमियां
04-Jul-2022 3:57 PM
64 स्कूली वाहनों की जांची फिटनेस, मिली कमियां

आरटीओ ने की जांच पड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जुलाई।
नया सत्र शुरू होते ही यातायात पुलिस, परिवहन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जिले के 64 स्कूली वाहनों की जांच की गई। कि वाहनों में छोटी-मोटी खामियां एवं कागजात की कमी पाई गई हैं। जिसको पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

वाहनों के फिटनेश जांच के दौरान चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीम के सदस्यों द्वारा मेडिकल चेकअप , वाहन के मैकेनिक जांच , ड्राइवलिंग लायसेंस , फिटनेश फायर , स्विवी गेयर , सेफ्टी फायर , फस्टैण्ड बॉक्स , इम्तजेन्सी डोर की आवश्यक रूप से चेकिंग की गई।

इन स्कूलों की बसों की हुई जांच  
एकेडमिक स्कूल बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, एंम्बो स्कुल बेमेतरा, सृजन स्कुल बेमेतरा, इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, एलांस स्कुल बेमेतरा, सरस्वती शिशु मंदिर, बचपन पब्लिक स्कूल बेरला, स्वामी नारायण गुरुकुल स्कूल बेरला, बीडीएस पब्लिक स्कूल बेमेतरा, श्री पब्लिक स्कुल बेमेतरा, ज्ञानोदय विद्या निकेतन देवरबीजा, जिनियस पब्लिक स्कुल साजा, डायमंड पब्लिक स्कूल साजा, गुरुकुल विद्याल नवागढ।

परीक्षण में 8 बस चालकों में बीपी व 3 को शुगर
चालकों एवं परिचालको का नेत्र एवं स्वास्थय परीक्षण जांच किया गया। जिसमें 1 बस चालकों में नेत्र दोष एवं 8 बस चालकों में बीपी, 3 बस चालको में शुगर पाये जाने पर उन्हे जिला चिकित्सालय में ईलाज कराने की समझाईश दी गयी। एवं आये हुए चालको एवं परिचालको को यातायात नियमों, रोड  सेफ्टी के संबंध में एवं स्कूली बच्चों को कैसे सुरक्षित घर लेकर जाना है उसके बारे में दिशा निर्देश दिया गया।

स्कुली वाहन जांच के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कमल नारायण शर्मा यातायात, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, पंकज तंबोली, , प्रवीण साहू ,डॉ. गौतम कुमार, डॉ.नरेश जांगडे, डॉ.अंकुश अग्रवाल, शीतल बिसेन, ओंकार चंद्राकर , महेन्द्र साहू, गोविंद सिंह , कृष्ण कुमार वर्मा चालक, इंद्रजीत चंद्राकर  एवं यातायात  से खोमलाल साहू, आशीष तिवारी, भुपेन्द्र राजपूत सहित यातायात पुलिस अन्य अधिकारी ,कर्मचारी एवं स्कुली वाहन के चालक, परिचालक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news