कोरिया

कांग्रेस जिला महामंत्री ने सीएम को पत्र लिखकर समस्याओं से कराया अवगत
04-Jul-2022 4:05 PM
कांग्रेस जिला महामंत्री ने सीएम को पत्र लिखकर समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 जुलाई।
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता (बडक़ू भाई) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उन्हें चिरमिरी की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके जल्द निराकरण की मांग की है।
अपने पत्र में ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि चिरमिरी कोयलांचल के कामगार जिस मकान में पिछले 30 वर्षों से रहकर नौकरी कर रहे हैं, वह मकान कामगार को ही न्यूनतम दरों पर दे दिया जाये। यह कदम चिरमिरी से पलायन रोकने में सहायक होगा। भिलाई स्टील प्लांट के तर्ज पर ये योजना तत्काल लागू किया जाये।

श्री गुप्ता ने पत्र में आगे लिखा है कि चिरिमिरी- मनेंद्रगढ़ में पावर प्लांट, एल्युमीनियम प्लांट या कोई निजी बड़ा उद्योग लगाया जावे, क्योंकि इस उद्योग के लिए प्रचुर मात्रा में कच्चा माल चिरमिरी में उपलब्ध है। बाक्साइट अमरकंटक एवं सामरी से परिवहन करके आसानी से एलुमुनियम प्लांट लगाया जा सकता है। जिससे युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है

श्री गुप्ता ने आगे कहा है कि चिरमिरी की आबादी लगभग डेढ़ लाख की है। पिछले कई वर्षों से लोग यहां निवास कर रहे हैं। उन्हें पट्टा दिया जावे, ताकि चिरमिरी का स्थायित्व बना रहे एव पलायन को रोका जा सके। इसके साथ ही यहां उच्च शिक्षा का विस्तार हो ताकि उच्च शिक्षा हेतु युवा चिरमिरी में ही शिक्षा ग्रहण करे और लाहिड़ी कॉलेज में एलएलबी के कोर्स चालु करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news