महासमुन्द

बच्चों के कोरोना टीकाकरण अभियान ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार
04-Jul-2022 4:06 PM
बच्चों के कोरोना टीकाकरण अभियान ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार

महासमुंद, 4 जुलाई। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही 12से14 आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण अभियान ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है। बीते 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस से शुरू हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान के तहत स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश लगने तक लगभग 65 फीसदी बच्चों को पहले डोज का टीका लगा लिया गया था और लगभग 5 फीसदी बच्चों को टीका अवकाश के दौरान विभिन्न टीकाकरण सेंटर्स में लगाया गया।

अब 15 जून से स्कूल दोबारा संचालित होने के 15 दिन के भीतर ही 10 फीसदी बच्चों को कोरोना टीके का पहला डोज लगा लिया गया है। इसी के साथ जिले के 80.89 फीसद चिह्नांकित बच्चों को टीके का पहला डोज लग गया है। महासमुंद जिले में कुल 52 हजार 633 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाना शेष है। जिनमें से 1 जुलाई तक 42 हजार 574 को पहला और 27 हजार 454 यानि 52 फीसदी को दूसरी डोज लगाई गई है।

इसके अलावा हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 43 फीसदी यानि 50 हजार 901 को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। जिले के 1 लाख 18 हजार 381 को प्रिकॉशन डोज लगाई जानी है। दूसरी ओर 18 प्लस कैटेगरी के लोग इन दिनों प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए टीकाकरण सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी उन्हें रायपुर में डोज लगने की बात कहते लौटा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news