महासमुन्द

गायत्री शक्तिपीठ में ब्लॉक स्तरीय बैठक सह बाल संस्कार शाला प्रशिक्षण कार्यक्रम
04-Jul-2022 4:07 PM
गायत्री शक्तिपीठ में ब्लॉक स्तरीय बैठक सह बाल संस्कार शाला प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 जुलाई।
गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में ब्लॉक स्तरीय बैठक सह बाल संस्कार शाला प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात जिला समन्वयक बोधराम साहू ने ब्लॉक की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए 13 जुलाई को सभी इकाई गुरूपूर्णिमा मनाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने एवं गायत्री परिवार का विस्तार करने के लिए 24-24 गांव चयन कर वहां गायत्री और यज्ञ को स्थापित करने की जानकारी दी।

तत्पश्चात ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र नायक ने महासमुंद जिले एवम ब्लॉक में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित करने की जानकारी देते हुए सभी शालाओं तक पहुंचकर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोडऩे एवं गंगाजल को घर-घर स्थापित करने की बात कही। उसके बाद बाल संस्कारशाला का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के नरेश साहू ने संस्कार शाला के आचार्यों की क्या भूमिका हो, इसकी पूर्व तैयारी कैसे करें, इस पर पावर पॉइंट के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात भारत साहू, पूर्णिमा साहू एवं मनोरमा साहू में प्रत्येक काल खंडों को गतिविधि आधारित प्रशिक्षण देकर बाल संस्कार शाला संचालित करने की विषय में विस्तार से जानकारी दी। अंत में रोचक खेल गतिविधियों एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में महासमुंद ब्लॉक के सभी इकाई के प्रमुख रिखीराम साहू, परस चौहान, प्रभात उपाध्याय, उप जोन संगठन एमएलसाहू, ब्लॉक संगठन प्रभारी हीरालाल साहू, बी एन गुप्ता, कुबेर प्रकाश गिरी प्राचार्य, राधेश्याम चंद्राकर, देव संस्कृति विद्यालय के स्टॉफ एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news