रायगढ़

आषाढ़ की प्रथम फुहार नदी-नाले उफान पर
04-Jul-2022 4:54 PM
आषाढ़ की प्रथम फुहार नदी-नाले उफान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जुलाई। 
आषाढ़ के दूसरे पक्ष और जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के बाद बदरा ऐसा बरसा कि - चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रही है। रविवार रात 9 बजे से झमा झम बारिश हुई । जो सुबह 5 बजे तक तेज धार बनकर गिरती रही। जिससे नगर का मुड़ा तालाब लबालब हो गया वही घोघरा नाला उफान पर चल रहा है । मां महाकाली का मंदिर का परिसर भी पानी से लबालब भरा हुआ है। नगर से 7 किलोमीटर दूर बिलासपुर रोड में स्थित ग्राम चूरेला की पुलिया पूरी उफान पर है।

उक्त पुलिया से लगभग 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है। संवेदनशील थानेदार सीताराम ध्रुव अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर तैनात है । दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव पांडे पल-पल की खबर ले रहे हैं । विदित हो कि - बरसात के दिनों में सारंगढ़ शहर टापू नुमा हो जाता है । सालर नाला माधोपाली नाला और दानसरा नाला और लैलहर नाला परसदा में बाढ़ आने से सारंगढ़ नगर टापू की तरह दिखाई देता है । आमजन को बचाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश पर नायब तहसीलदार तिवारी एवं थाना प्रभारी सीताराम  द्वारा बैरिकेडिंग करके रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है। संवेदनशील अनुविभागीय अधिकारी राजीव पांडे और जांबाज थानेदार सीताराम पेट्रोलिंग के माध्यम से पल-पल की खबर ले रहे हैं। मौका स्थल पर नायब तहसीलदार तिवारी, जांबाज थानेदार सीताराम  और उनकी टीम दिखाई दे रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news