कवर्धा

मांदीभाटा के बैगा परिवारों को नहीं मिल रही है 15 दिनों से बिजली
04-Jul-2022 4:54 PM
मांदीभाटा के बैगा परिवारों को नहीं मिल रही है 15 दिनों से बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 जुलाई।
विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत बोक्करखार के आश्रित ग्राम  मांदीभाटा खुर्द में पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं होने से ग्रामवासी परेशान हैं, ग्रामवासियों द्वारा इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी बारिश के दिनों में भी 15 दिनों से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधाएं हो रही हैं।

इस विषय में ग्राम मांदीभाटा के ग्रामीण रामशंकर ने बताया कि पिछले 15 दिन से लाइट बंद होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वनांचल के बैगा आदिवासी परिवारों को बिजली के बिना रात के अंधेरे में सांप बिच्छू के खतरों को झेलते हुए रात बिताया जा रहा है। मिट्टी के तेल की भी काफी किल्लत है और वह भी काफी महंगी हो गई है, जिससे ग्रामीणों से मिट्टी तेल खरीद नहीं पा रहे हैं, जैसे परंपरागत चिमनी लालटेन भी नहीं जला पा  रहे है।

मजबूरी में ग्रामीणों को अंधेरे में रात बिताना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक पेड़ के गिर जाने से लाइन कट गया है, जिसे लाइनमैन को उसकी सूचना धवई पानी में दी जा चुकी है। उसके बाद भी लाइनमैन के द्वारा तबियत खराब होने की बात कहीं जा रही है, फलस्वरूप ग्रामीण 15 दिनों से अंधेरों में जीवन जीने को विवश हैं।

ज्ञात हो कि अभी वनांचल में प्रतिदिन बारिश होने के चलते सर्प दंश के मामले भी बढ़ रहे हैं अंधेरे में वनांचल क्षेत्र में अक्सर लोगों को सांप बिच्छू कीड़े मकोड़ों का खतरा रहता है। विद्युत व्यवस्था के अभाव में बिजली के नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही है, इस तरह से ग्राम मांदीभाटा में 15 दिनों से बिजली बंद होने से 18 परिवार के लोगों को अंधेरे में जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है , उन्होंने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news