सरगुजा

अमरजीत के हाथों से डॉ. रोहित कुमार की पुस्तक का विमोचन
04-Jul-2022 8:12 PM
अमरजीत के हाथों से डॉ. रोहित कुमार की पुस्तक का विमोचन

सीतापुर, 4 जुलाई। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में डॉ. रोहित कुमार बरगाह द्वारा लिखित पुस्तक बौद्धिक संपदा अधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण का विमोचन खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया।

बौद्धिक संपदा अधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण पुस्तक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सीबीसीएस नए पाठ्यक्रम के तहत तृतीय सेमेस्टर में अनिवार्य विषय के रूप में लागू है। इस नई पाठ्यक्रम के विषय वस्तु को, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए तीन अलग-अलग विषय बौद्धिक संपदा अधिकार, मानवाधिकार और पर्यावरण को समयोजित कर विद्यार्थियों के लिए एक साथ एक ही पुस्तक में पाठ्यक्रम का समायोजन करते हुए तैयार किया गया है।

डॉ. रोहित कुमार बरगाह, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र, शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में पदस्थ है। यह पुस्तक सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम अनुरूप तैयार किया गया है जो शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होगी।

डॉ. बरगाह द्वारा लिखित अभी तक कुल 5 पुस्तकंे प्रकाशित हो चुकी है। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में पदस्थ अन्य विभाग के प्राध्यापकों द्वारा भी पुस्तक का संपादन किया गया है जिसका विमोचन भी अमरजीत भगत खाद्य मंत्री के इसी कार्यक्रम के तहत किया गया है जिसमें प्रमुख रुप से शोध प्रविधि एवं सांख्यिकी तकनीक 2022 पुस्तक डॉ रोहित कुमार बरगाहर डॉ क्रेसेंसिया टोप्पो , सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ प्रवीण कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष गणित ,शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर ने संयुक्त रूप से वालनट पब्लिशर्स के सहयोग से प्रकाशित किया गया है।

महाविद्यालय के ही प्राध्यापकों द्वारा लिखित पुस्तक ‘बौद्धिक संपदा अधिकार अधिनियम’ का संपादन डॉ रोहित कुमार बरगाह, सहायक प्राध्यापक ,रसायन शास्त्र, डॉ जुगल किशोर कुजूर ,सहायक प्राध्यापक हिंदी, शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर एवम डॉ सुशील कुमार टोप्पो ,सहायक प्राध्यापक एवम विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा इंटरनेशनल वालनट प्रकाशन के सहयोग से2021में प्रकाशित हुई है । यह पुस्तक स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयार किया गया है। यह पुस्तक के शिक्षकों, विद्यार्थियों ,शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शशिमा कुजुर, प्राचार्य शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर, संयुक्त गुप्ता ,अध्यक्ष जनभागीदारी समिति सीतापुर,गणेश सोनी,तिलक बेहरा,बदरुद्दीन,संदीप गुप्ता,मनीष गुप्ता,प्रेमदान कुजूर,परमेश्वर गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news