सूरजपुर

शाला प्रवेश उत्सव : स्कूल शिक्षा मंत्री ने आत्मानंद विद्यालय के बच्चों को तिलक लगाकर लड्डू खिलाकर किया स्वागत
04-Jul-2022 8:45 PM
शाला प्रवेश उत्सव : स्कूल शिक्षा मंत्री ने आत्मानंद विद्यालय के बच्चों को तिलक लगाकर लड्डू खिलाकर किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 4 जुलाई।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. प्रेमसाय सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर पुस्तक देकर स्वागत किया गया। डॉ. प्रेमसाय सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।

उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासन की महत्वकांक्षी योजना है जो पूरे छत्तीसगढ़ में 171 अंग्रेजी माध्यम एवं 36 हिंदी माध्यम स्कूल खोला गया है जहां आम लोगों को अच्छा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके जिसका लाभ गरीब एवं आम लोगों को अधिक प्राथमिकता के साथ में प्राप्त हो सके।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य के बी यादव के द्वारा स्वागत एवं विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ में अतिथियों का सम्मान किए।

इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल गुप्ता, सतीश चौबे, स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी,इम्तियाज जफर,नवीन जायसवाल, मुकेश गर्ग, बलवीर यादव, राजेश गुप्ता, धीरज कश्यप तथा कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा ने किया।इस दौरान अभिभावक बच्चे सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news