बीजापुर

गाज से छात्र व अधेड़ की मौत
04-Jul-2022 9:14 PM
गाज से छात्र व अधेड़ की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  4 जुलाई।
रविवार की शाम कमरगुड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के एक अधेड़ व एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

उसूर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुरदण्डा के कमरगुड़ा में रविवार को तेज बारिश हो रही थी। तेज बारिश होने की वजह से अधेड़ अंगनपल्ली मुत्ता (50) व गुरुदयाल यालम (16) तेंदू पेड़ के करीब स्कूल के चबूतरे में बैठे रहे। शाम करीब 6 बजे के करीब तेज बारिश के साथ बिजली कडक़ी और दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये।  घायल मुत्ता व गुरुदयाल को आवापल्ली अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि बारिश के दौरान मृतक मुत्ता मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद कमरगुड़ा में शोक की लहर दौड़ गई हैं। दोनों का पोस्टमार्टम के बाद गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है।  उसूर प्रभारी तहसीलदार डीएल ध्रुव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से गांव के बुजुर्ग अंगनपल्ली मुत्ता व छात्र  गुरुदयाल यालम की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही परिजनों को मुआवजा दे दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news