दन्तेवाड़ा

कलेक्टर का बचेली, कुआकोंडा व कटेकल्याण में जनसंपर्क
04-Jul-2022 9:24 PM
कलेक्टर का बचेली, कुआकोंडा व कटेकल्याण में जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दन्तेवाड़ा, 4 जुलाई।
कलेक्टर विनीत नंदनवार नें सोमवार को बचेली, कटेकल्याण और कुआकोंडा विकासखंडों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद भी किया।
 
विनीत नंदनवार ने सोमवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं तहसील स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर कामकाज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, पटवारी प्रतिवेदन, पंजीकृत और अपंजीकृत आवेदन पत्र, लंबित प्रतिवेदन से संबंधित मामले, विवादित, अविवादित नामांतरण, लोक सेवा केंद्र, आरबीसी 6-4 सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में सुविधा शिविर के माध्यम से शतप्रतिशत आधार कार्ड बनाएं जाऐं। जिससे वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिले में जिनका जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका भी शत प्रतिशत प्रमाण पत्र बनाया जाये।
 
उन्होंने अनुविभागीय कार्यालय बचेली में पटवारी प्रतिवेदन, राजस्व अपील, नोटिस तामिल, ऑनलाइन प्रकरण आदि के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  कलेक्टर नेेंं कुआकोंडा तहसील पहुंचकर लोक सेवा केंद्र में आये ग्रामीणों से बात की।

ग्रामीणों ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने आये हैं। इस पर श्री नंदनवार ने प्रमाण पत्र बनाने हेतु मांगे जा रहे दस्तावेजों के बारे में पूछा। कुआकोंडा जनपद पहुंचकर उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन से संबंधित आवेदनों के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने अमृत सरोवर योजना के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर कटेकल्याण पहुंच मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, नारंगी वन क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली। गौठान के सबंध में जानकारी लेते हुए प्रतिदिन गोबर खरीदी, गौठान में संचालित अन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही गोबर खरीदी से वर्मी टांका के भराव की वर्तमान स्थिती के बारे में पूछा। इसके पश्चात कटेकल्याण तहसील पहुंच समय सीमा से बाहर प्रकरण, किसान-किताब, वन अधिकार पट्टा, ऋण पुस्तिका वितरण के सबंध में जानकारी ली।

 इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, बचेली एसडीएम अरूण कुमार सोम, दन्तेवाड़ा एसडीएम शिवनाथ बघेल और डिप्टी कलेक्टर विवेक चन्द्रा प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news