कांकेर

शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो-डॉ. प्रियंका
04-Jul-2022 9:39 PM
शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो-डॉ. प्रियंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 4 जुलाई।
नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिले के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा अपना सर्वश्रेष्ठ दें। किसी को शिकायत का मौका न दें और न ही लापरवाही करें। सभी अधिकारी आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा टीम भावना के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी भी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बच्चों एवं गर्भवती माताओं के कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करने, विभिन्न विभागों द्वारा प्रसूता महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने, सौर सुजला योजना से लाभान्वित परिवारों को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्दे श दिये। जिले के प्राथमिक-माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के स्थिति के संबंध में भी उनके द्वारा जिला प्रभारी शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली गई तथा शिक्षा में गुणवत्ता के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर नव नियुक्त अपर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, वन मण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी, वन मण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर जाधव श्रीकृष्ण, पश्चिम भानुप्रतापपुर शशिगानंदन , अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news