बेमेतरा

नदी में मिला लापता किसान का शव, हत्या की आशंका
05-Jul-2022 12:07 PM
नदी में मिला लापता किसान का शव, हत्या की आशंका

गले में रस्सी बांधकर फेका शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जुलाई।
  पेंड्री में सोमवार को युवक का शव नदी में मिला। शव की स्थिति को देखते हुए मामले में प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण माना जा रहा है। मृतक ग्राम कठिया निवासी ढेलू राम निषाद (45) के शव का पंचनामा करने के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां से शव को मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया।

सोमवार को किसान का शव नदी में तैरते मिला। मृतक किसान का 2 जुलाई के शाम को परिजनों से फोन पर बातचीत हुआ था। सोमवार की सुबह परिजन मृतक को खोजने के लिए निकले थे।

मृतक के पुत्र लोकनाथ ने बताया कि रोज की तरह 3 जुलाई को सुबह 9 बजे खेत में टिफिन लेकर खाना छोडऩे गए थे, लेकिन वह खेत में नहीं थे, जबकि मृतक का जूता, कपड़ा और मोबाइल बाड़ी के झोपड़ी में ही रखा हुआ था। एक दिन पूर्व 2 जुलाई को परिजनों ने फोन पर बात किया था। 3 जुलाई को जहां देर शाम तक खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर बेमेतरा थाना पहुंचकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया।

थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि पेंड्री के शिवनाथ नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली है, मौके पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर नदी से शव को बाहर निकाला।

युवकों ने मृतक का रोका था रास्ता
मृतक के बड़े बेटे लोकनाथ निषाद ने बताया कि बीते 27 जून को मृतक ढेलुराम खेती कार्य के लिए खाद व दवाई खरीदने सिमगा गया हुआ था। जहाँ से लौटने के दौरान सिमगा पुल के पास बाइक सवार 4 नकाबपोश युवकों ने मृतक को रोक लिया। इस दौरान बाइक से गिरने पर मृतक को चोट भी आई थी। इस दौरान मृतक ने अपने परिजन को फोन पर रास्ता रोक लेने की जानकारी दी थी। जहां मौके पर उनके बेटे व अन्य परिजनों के पहुंचने से पहले सभी नकाबपोश युवक वहां से भाग गए थे।

नदी किनारे खेत में मिले पैर व घसीटने के निशान
पुलिस ने हत्या की आशंका को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पहले आरोपियों व मृतक के बीच नदी किनारे ही हाथापाई होने के निशान मिले। मौके पर खेत में पैर व घसीटने के निशान हैं, वहीं पास में ही सीमेंट के पोल गिरे हालात में थे, जिस तरह से पोल को उस जगह से हटाया गया है, उससे घटनाक्रम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है।

खेत से थोड़ी दूर मिला शव
मृतक का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर नदी किनारे तैरते हुआ मिला। शव पुरानी हो जाने के कारण उससे दुर्गंध आने लगा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ढेलू निषाद शांत प्रवृति का व्यक्ति था। वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता था एवं अपने काम-से-काम रखता था। वह पूरे दिन खेत में ही रखवाली करता था। उनके पुत्र लेखराम निषाद ने बताया कि काम आने पर ही वे घर आते थे। सुबह और दोपहर को उनके लिए टिफिन में खाना छोडऩे जाते थे और रात में वह खेत में ही खाना बनाकर खाते थे।

बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया था, जिसके बाद शव की स्थिति को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news