दुर्ग

कुत्ते को बाइक से बांध रफ्तार से घसीटते रहे
05-Jul-2022 2:43 PM
कुत्ते को बाइक से बांध रफ्तार से घसीटते रहे

रोका तो बाइकर्स फरार, कुत्ते की मौत, वीडियो फैला, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 जुलाई।
दुर्ग जिले के रुआबांधा मे दो युवकों ने बाइक से एक कुत्ते को बांधा और फर्राटेदार रफ्तार में काफी दूर तक घसीटते रहे। रूआबांधा में कुछ लोगों ने जब बाइकर्स को रोका तो उन्होंने झूठ बोला कि कुत्ता मर गया है, घर के पास पड़ा था तो क्या गोद में उठा कर ले जाएं। पीपल फॉर एनिमल संस्था ने घसीटे जाने से घायल जीवित कुत्ते के पैर में बंधी रस्सी को खुलवाया। इस बीच बाइकर्स युवक मौके से भाग निकले। लंबी दूरी तक घसीटे जाने से कुत्ते की मौत हो गई है।

इस क्रूरता का विडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ और यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने फरार बाइकर्स युवकों के खिलाफ धारा 429 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस मामले में पीपल फॉर एनिमल संस्था की सचिव जयंती गुप्ता ने वायरल वीडियो और अन्य प्रमाण देते हुए भिलाई नगर थाना में शिकायत की है। पीपल फॉर एनिमल संस्था जिला दुर्ग में पशुओं के अधिकार के लिए विगत पांच वर्षों से कार्य कर रही है।
जयंती ने पुलिस को बताया कि वायरल हुए एक वीडियो के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि पल्सर बाईक क्रमांक सीजी 07 बी डब्ल्यू 0475 से एक कुत्ते को बांधकर रोड पर घसीटते हुए ले जाया जा रहा था, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी।

गौरतलब हो कि रविवार को इंस्टाग्राम आईडी पीएफए दुर्ग भिलाई पर यह वीडियो शेयर हुआ, जिसमें रुआबांधा भिलाई मे दो युवक अपनी मोटर सायकल क्र. सीजी 07 बीडब्लयू 0475 में एक आवारा कुत्ते को घसीटते हुये ले जा रहे हैं। जिसकी वजह उस कुत्ते की मृत्यु हो गई है । घटना की जानकारी पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्यों को पता चलने पर जयंती गुप्ता के साथ सदस्य बिदिशा बिस्वास, धारिणी जोशी, आदित्य नाग, निखिल जार्ज, धर्मवीर चन्द्राकर व अन्य लोग भिलाई नगर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news