राजनांदगांव

14 लाख की ठगी का आरोपी पकड़ाया
05-Jul-2022 2:44 PM
14 लाख की ठगी का आरोपी पकड़ाया

3 लाख नगद व मोबाइल जब्त

राजनांदगांव, 5 जुलाई। बैंक ऑफ इंडिया शाखा राजनंादगांव के खाता से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जेल में निरुद्ध अपने साथियों की जमानत के सिलसिले में राजनांदगांव आए आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 3 लाख रुपए एवं एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहन पारख निवासी पारख नर्सिंग होम गली नं. एक लालबाग सिंधी कालोनी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 मार्च 2022 की शाम 7 बजे बैंक ऑफ इंडिया के खाता से अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरटीजीएस करके 10 लाख रुपए तथा 4 लाख रुपए कुल 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ऑनलाइन माध्यम से धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, जो विवेचना के दौरान खाता का डिटेल बैंक से प्राप्त किया गया था। इसपरपूर्व में हरिओम शर्मा पश्चिम बंगाल, शुभम मिश्रा उत्तर प्रदेश, निशांत पासी पश्चिम बंगाल, निगगम साव उर्फ रोहित साव पश्चिम बंगाल, संजय राजभर नतुनपारा खुडीगाछी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया था, जो मामले के एक अन्य आरोपी कृष्ण कुमार मिश्रा बिहार की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही थी, जो आरोपी कृष्ण कुमाारमिश्रा जेल में निरुद्ध अपने साथियों की जमानत के सिलसिले में राजनंादगांव आया हुआ था।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी कृष्ण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपने साथियों के साथ वाट्सअप कॉल एवं चेटिंग के जरिये उनके साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन करना तथा खाता खोलकर पैसे का आहरण करना बताया।

आरोपी के कब्जे से 3 लाख नगद एवं एक मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से 4 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news