सरगुजा

यातायात व्यवस्था सुधारने वाहन मालिकों एवं दुकानदारों को दी समझाईश
05-Jul-2022 2:54 PM
यातायात व्यवस्था सुधारने वाहन मालिकों एवं दुकानदारों को दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जुलाई।
सरगुजा के नए कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा अम्बिकापुर शहर के यातायात व्यवस्था को जाम मुक्त बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली के चौपाटी में यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं सडक़ों को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से दुपहिया वाहनों को निधारित पार्किंग में एवं वाहनों को पीली पट्टी के अंदर रखने वाहन मालिकों एवं दुकानदारों को समझाईश दी गई।

शहर के देवीगंज रोड में अनाधिकृत साइलेंसर वाले बुलेट वाहनों पर कोतवाली पेट्रोलिंग टीम एवं यातायात पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई, एवं मोबाईल से बात करते हुए वाहन न चलाने समझाईश दी गई एवं ठेला संचालकों को नो वेंडिंग जोन में ठेला न लगाने एवं दुकानदारों को दुकान के बाहर समान न लगाने की हिदायत दी गई।

कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी जयराम चरमाको उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह प्र. आर अजय पाण्डेय, आरक्षक इंदरिश खान, रूपेश महन्त एवं धीरज सिंह शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news