सरगुजा

बंग समाज के जिलाध्यक्ष ने किया छात्रों का सम्मान
05-Jul-2022 2:58 PM
बंग समाज के जिलाध्यक्ष ने किया छात्रों का सम्मान

अम्बिकापुर, 5 जुलाई। छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रामू घोष द्वारा बीते दिन शासकीय प्राथमिक शाला बंगाली पारा चठीरमा में इलाके के प्राथमिक शाला चठीरमा, प्राथमिक शाला बन्नी झरिया के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।

वर्ष 2022 में शाला में सभी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को बंग समाज के जिला अध्यक्ष रामू घोष द्वारा स्मृति चिन्ह, पाठ्य सामग्री, जूता, मोजा, देकर सम्मानित किया गया व अन्य सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। शाला में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्रों को जिलाध्यक्ष रामू घोष द्वारा साइकिल देने की घोषणा की गई।

रामू घोष ने बताया कि 2 वर्ष के कोरोनाकाल के पश्चात शैक्षणिक संस्था भौतिक रूप से संचालित हो रही है, हमें सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाना चाहिए, और उन्हें पढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंग समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप धर, प्रदेश अध्यक्ष विजय व्यापारी, संजय व्यापारी, जगदीश मंडल ,नारायण हजारी, सुरेश मंडल, मनोज हलदार, दिलीप विश्वास, सतीश घोष, रीता कुजुर,  विद्या गुप्ता,बादल मंडल, मधु सोनवानी, आरती विश्वकर्मा, रचना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news