दुर्ग

वोरा ने किया शहर भ्रमण, देखी ड्रेनेज समस्याएं
05-Jul-2022 3:20 PM
वोरा ने किया शहर भ्रमण, देखी ड्रेनेज समस्याएं

निर्माण कार्यों के कारण हो रहे जल भराव को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 जुलाई।
मानसून के आगमन के साथ ही दुर्ग शहरी क्षेत्र में आज झमाझम बरसात हुई। इस दौरान तकरीबन 4 घंटों तक विधायक अरुण वोरा भारी बारिश के बीच क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों से मिलते रहे एवं शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण हो रही ड्रेनेज समस्याओं का जायजा लिया। नया बस स्टैंड, गौरव पथ, मुक्तिधाम मार्ग, दीपक नगर, अग्रसेन चौक में हो रहे जल भराव को लेकर वोरा ने नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को पहली बरसात से ही जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

जन सुविधाओं के लिए ही जारी निर्माण कार्यों के कारण कुछ असुविधाएं समझ में आती हैं किंतु नाले नालियों की सफाई एवं पानी निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था का आभाव  न रखा जाए। गौरव पथ के चौड़ीकरण में पेड़ गिरने से सौभाग्य से जनहानि नहीं हुई किन्तु इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति रोकने पर्याप्त कदम उठाए जाएं। नालियों के निर्माण में बिना वाटर लेवल लिए कार्य करने से ही जल भराव की नौबत आती है, प्रमुख मार्गों के दोनों ओर नाली निर्माण में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लगातार शासन से राशि लाने एवं प्रमुख नालों का सुदृढ़ीकरण करवाने के बाद भी जल जमावड़े से लापरवाही उजागर होती है। निगम प्रशासन बाढ़ राहत केंद्र की स्थापना के साथ ही निचली बस्तियों में 24 घंटे निगरानी करे। आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न होने दिया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news