दुर्ग

नए कमिश्नर प्रकाश ने संभाला कामकाज, प्रभारी कमिश्नर आशीष ने दिया चार्ज
05-Jul-2022 3:20 PM
नए कमिश्नर प्रकाश ने संभाला कामकाज, प्रभारी कमिश्नर आशीष ने दिया चार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 जुलाई।
नगर निगम के नए कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन ने दिया चार्ज, इस मौके पर निगम के विभागीय अधिकारी मौजूद थे. निगम के नए  कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने दुर्ग निगम का प्रभार लेने के बाद विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से सौजन्य मुलाकात की है।

इस दौरान एमआईसी के प्रभारी अब्दुल गनी,ऋषभ जैन भी उपस्थित थे। नए कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों के साथ दुर्ग में हो रहे निर्माण कार्य जैसे इन्टेक वैल,पुलगॉव डायवर्सन निर्माण,गौठान, पुलगॉव, शंकर नाला,गौरव पथ, जेल रोड, जेआरडी स्कूल, दीपक नगर (आत्मानंद) स्कूल, ठगड़ा बाध, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन योजना, ङ्खञ्जक्क पर विषय चर्चाकर आवश्यक निर्देश दिए।

नए नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यालय में स्थित विभागों का निरीक्षण किया. जिसमें विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यों को लेकर जानकारी भी ली गई है. विभागों में कार्यों के प्रोग्रेस को लेकर भी जानकारी ली गई है. इस दौरान उन्होंने स्थापना शाखा में कर्मचारियों का वेतन ट्रांसफर, उनके ग्रज्युटी, पेंशन प्रकरण की स्थिति की जानकारी भी ली है.नए कमिश्नर ने बाजार विभाग से शहर में निगम की दुकानों और होने वाले आय की जानकारी ली है। उसके बाद उन्होंने राजस्व विभाग के कार्य राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, नामांतरण कार्य, लायसेंस शाखा में दुकानों के लायसेंस की भी जानकारी ली है. कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विभाग को साफ-सुथरा रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों में भ्रमण कर वहां किए जाने वाले कार्यों की प्रकरणों और फाइलों को लंबित नहीं रखने की हिदायत भी दी है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्वास्थ्य विभाग, कर्मशाला विभाग, जनसंपर्क विभाग, लोककर्म विभाग, लेखा शाखा और जनसूचना विभाग,स्थापना शाखा का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news